Hindi News / Indianews / What Is Bmp 2 Weapon Used By Indian Army Cleared Terrorist In 24 Hours Asan Sunderbani Sector Army Troops Attacked

Indian Army के जवानों को मिला ऐसा ब्रह्मास्त्र…24 घंटे में आतंकी पहुंचे नर्क, क्या है BMP-2 जिससे कांप गई दुनिया?

Indian Army BMP-2 Weapon: भारतीय सेना ने पहली बार एक ऐसे हथियार का इस्तेमाल किया है, जिससे सभी का कॉन्फिडेंस दोगुना हो गया है।

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज): What Is BMP-2 Weapon Used By Indian Army: जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच एक बड़ी अपडेट सामने आई है। भारतीय जवानों ने 24 घंटों में आतंकियों के एक बड़े ऑपरेशन को तबाह कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस अभियान में वीरों के साथी बना एक BMP-2 ब्रह्मास्त्र। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्रह्मास्त्र की वजह से जवानों को गजब का कॉन्फिडेंस मिला और ऑपरेशन सफल रहा। दिलचस्प बात ये भी है कि ये हथियार पहली बार इस्तेमाल किया गया था। जानें क्या है पावरफुल हथियार और कैसे करता है काम?

चूहे की तरह कहां भागे थे आतंकी?

दरअसल, बीते सोमवार को जम्मू-कश्मीर के असन इलाके स्थित सुंदरबनी सेक्टर में भारतीय आर्मी के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। अटैक करने के बाद आतंकी चूहों की तरह घने जंगलों की तरफ भाग गए। इस हमले में जवानों को खरोंच तक नहीं आई। आर्मी ने इसके बाद आतंकियों को धर दबोचने के लिए एक ऑपरेशन चलवाया, जिसमें पहली बार BMP-2 हथियार का इस्तेमाल किया गया। इस हथियार की मदद से सेना ने सिर्फ 24 घंटों में आतंकियों को ढूंढ कर खत्म कर डाला। ये हथियार इतना पावरफुल था कि इसे देखने भर से ही दुश्मन कांप गए।

अब भारत के सभी जजों की काली कमाई आएगी सामने, CJI संजीव खन्ना के इस फैसले से मचा बवाल, इस तरह ली जाएगी न्यायाधीशों की अग्नि परीक्षा

Indian Army BMP-2 Weapon: भारतीय आर्मी का हथियार

घर में मरा पड़ा था बेटा, लाश के साथ रहते थे अंधे मां-बाप, बदबू सूंघकर आई पुलिस तो ऐसी दयनीय हालत में मिले बुजुर्ग

क्या है आर्मी का ये ब्रह्मास्त्र?

बता दें BMP-2 एक इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल है, जिसे सेना ने सिर्फ प्रोटेक्शन के तौर पर इस्तेमाल किया था। ये जवानों को जंग के मैदान में गोली लगने से सुरक्षित रखता है। सिर्फ यही नहीं BMP-2 में 30 mm की गन लगी होती है और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल भी लगाई जा सकती है। BMP-2 एंफीबियस वेहिकल है जिसकी मतलब ये है कि BMP-2 जमीन के साथ-साथ हल्के-फुल्के पानी वाली जगहों से भी आसानी से निकल सकता है।

महाराष्ट्र सरकार ने निकाल लिया पेपर लीक से निपटने का जुगाड़, बिहार-यूपी को लेनी चाहिए सीख

हुआ कुछ ऐसा कि जहां आतंकी छुपे बैठे थे वो एक घना जंगल था और जवानों पर कहीं से भी हमला हो सकता था, इसी अटैक से बचने के लिए BMP-2 का इस्तेमाल किया गया था। इसकी मदद से आर्मी ट्रूप की मूवमेंट आसान हो गई और ऑपरेशन जल्दी से जल्दी खत्म हो गया।

Tags:

Iindianews
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue