इंडिया न्यूज, केप टाउन:
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अलर्ट किया है कि कोविड-19 (covid 19) को लेकर कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें और अब भी सतर्क रहें, क्योंकि यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।
WHO Chief Scientist Soumya Swaminathan
डब्ल्यूएचओ (WHO) की वरिष्ठ वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन (Senior Scientist Soumya Swaminathan) ने कहा है कि कोरोना के और नए वैरिएंट (new variant) अभी आएंगे इसलिए लोगों को कोविड प्रोटोकॉल (covid protocol) का पालन करना चाहिए। दरअसल स्वामीनाथन दक्षिण अफ्रीका में वैक्सीन बनाने वाले फैसिलिटी का जायजा लेने के लिए गर्इं थीं। उनके साथ डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनम घेब्रेसस भी थे।
दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने के बाद स्वामीनाथन ने कहा, कोरोना वायरस कहीं भी पैदा हो सकता है और पहले जैसे हालात दोबारा बन सकते हैं। उन्होंने कहा, हमें अब भी एहतियात बरतनी होगी। इस साल के अंत तक हमें बेहतर स्थिति होनी की उम्मीद है। स्वामीनाथन (Swaminathan) ने बताया कि उन्होंने कोरोना वायरस की उत्पत्ति और इसके बदलते रूप को देखा है, इसलिए यह पक्की बात है कि इसके और वैरिएंट अभी आने बाकी हैं। स्वामीनाथन (Swaminathan) ने कहा, हमने देखा है कि यूरोप व अमेरिका कोरोना ने कितने बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। इसलिए हमारी छोटी सी भूल फिर भयावह बन सकती है।
स्वामीनाथन (Swaminathan) ने बताया कि शुरू में जब विश्वभर में 100 लोग कोरोना से पॉजिटिव हुए थे तभी डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी थी, पर उस समय किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अगर तब सभी देशों ने सही फैसले लिए होते तो शायद इतना ज्यादा नुकसान नहीं होता। स्वामीनाथन ने बताया कि अफ्रीकी देशों की 85 प्रतिशत जनसंख्या को अब भी कोविड का एक भी टीका नहीं लगा है। यही कोरोना वायरस नए वैरिएंट आने का कारण बन सकता है।
Also Read : Covid 19 India Updates कोरोना के मामले घटे, मौतों का आंकड़ा फिर 1200 से पार
Also Read : Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण
Also Read : Corona Virus Update in India संक्रमण के नए मामलों का घट रहा ग्राफ, मौतों का आंकड़ा आज भी 1 हजार के पार
Read More: Corona Live Today in India बढ़ रहा कोरोना से मौतों का आंकड़ा, नए मरीजों में गिरावट जारी
Connect With Us : Twitter Facebook