ADVERTISEMENT
होम / देश / किसने करवाया बहराइच में दंगा? Akhilesh Yadav के इस बयान के बाद पूरे देश में मचा हंगामा, BJP का खौला खून

किसने करवाया बहराइच में दंगा? Akhilesh Yadav के इस बयान के बाद पूरे देश में मचा हंगामा, BJP का खौला खून

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 22, 2024, 6:40 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

किसने करवाया बहराइच में दंगा? Akhilesh Yadav के इस बयान के बाद पूरे देश में मचा हंगामा, BJP का खौला खून

bahraich violence

India News (इंडिया न्यूज),Bahraich Violence:उत्तर प्रदेश के बहराइच के महाराजगंज में हुई हिंसा के बाद सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। दरअसल, बहराइच जिले के महसी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपनी पार्टी के युवा विंग के नगर अध्यक्ष समेत सात लोगों के खिलाफ दंगा और उपद्रव के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसे लेकर सपा मुखिया ने भाजपा पर तंज कसते हुए दंगा कराने का आरोप लगाया है।

सुरेश्वर सिंह ने क्या कहा 

अब सुरेश्वर सिंह का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि अखिलेश यादव उपचुनाव जीतने के लिए भाजपा पर दंगा कराने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश चाहे कुछ भी कर लें, उनका चुनाव जीतना नामुमकिन है, वह चुनाव में अपनी जमानत बचाना चाहते हैं, उन्हें हारने का डर है। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश कह रहे हैं कि दंगा भाजपा ने कराया तो एफआईआर में नामजद सभी लोग भाजपा के नहीं हैं। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर कई सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उन कैमरों को देखने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने यह भी कहा कि इस घटना या इस मामले का महाराजगंज की घटना से कोई लेना-देना नहीं है।

इस घटना से किसे होगा फायदा ?

आगे उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के सामने शव रखकर प्रदर्शन करने वाले ज्यादातर लोग नशे में थे। जिस तरह से शव को सड़क पर रखकर राजनीतिक रंग दिया जा रहा था और दंगा भड़काने की कोशिश की जा रही थी, बस उसे ही रोका गया है। विधायक ने स्पष्ट किया कि चुनाव में उन्हें (सपा को) इसका फायदा किसी भी कीमत पर नहीं मिलेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से जिले में शांति बनाए रखने और एक-दूसरे के त्योहारों को मिलजुल कर मनाने की अपील की। अधिकारियों के मुताबिक, विधायक सुरेश्वर सिंह की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 18 अक्टूबर को शहर कोतवाली में बहराइच शहर भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव, अनुज सिंह रायकवार, शुभम मिश्रा, कुशमेंद्र चौधरी, मनीष चंद्र शुक्ला, पुंडरीक पांडे और सुधांशु सिंह राणा के अलावा अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की है.

इधर BRICS समिट में फंसे पुतिन उधर अपने ही दोस्त ने दिया धोखा! अब क्या करेगा दुनिया का खूंखार नेता? अमेरिका से लेकर चीन तक हर तरफ हो रही है चर्चा

Tags:

Bahraich ViolenceIndia newsUttar PradeshUttar Pradesh Politicsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT