संबंधित खबरें
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
विपक्ष के लगातार अमित शाह पर किए जा रहे हमलों का बीजेपी ने निकाला तोड़, पार्टी जल्द शुरू करेगी ये काम, कांग्रेस और सपा की उड़ने वाली है नींद
'वीटो लगाने की अनुमति नहीं देगा…' जाने बिना नाम लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश की लगा दी क्लास?
India News (इंडिया न्यूज़), WHO Chief Tedros Adhanom Ghebreyesus, नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस का भारत में स्वागत किया। वहीं उनको ‘तुलसी भाई’ कहकर संबोधित भी किया। वहीं, गांधीनगर में होने वाले डब्ल्यूएचओ वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए टेड्रोस पारंपरिक चिकित्सा पर गुजरात पहुंचे। जहां पीएम मोदी द्वारा ‘तुलसी भाई’ कहे जाने पर WHO के महानिदेशक डॉ. घेब्रेयेसस ने कहा, “मुझे नाम पसंद है क्योंकि यह एक औषधीय पौधा है और इसके कई फायदे हैं।” इसके साथ ही डॉ. घेब्रेयेसस ने यह भी कहा कि सभी आय वर्ग के देशों को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल (PHC) में निवेश करना चाहिए।
आयुष मंत्रालय ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ यानी कि ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। जिससे उन्होंने टेड्रोस का सम्मेलन में स्वागत किया। इस वीडियो में वह गुजराती नृत्य डांडिया करते दिख रहे हैं। वहीं इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मेरे अच्छे मित्र ‘तुलसी भाई’ नवरात्र उत्सव में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं! डॉ. टेड्रोस, भारत में आपका स्वागत है।” वहीं तुलसी नाम की बात करें तो प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 में वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार सम्मेलन के दौरान डब्ल्यूएचओ महानिदेशक को यह नाम दिया था।
VIDEO | "I like the name 'Tulsi Bhai' because it's a medicinal plant and it has many benefits. So, I am happy to be called 'Tulsi Bhai', given the prominence of the plant," says WHO director general @DrTedros on PM Modi calling him 'Tulsi Bhai'. pic.twitter.com/8zihIbLWHR
— Press Trust of India (@PTI_News) August 16, 2023
इसके साथ डब्ल्यूएचओ वैश्विक शिखर सम्मेलन 17-18 अगस्त को गुजरात के गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था। वहीं इसकी मेजबानी केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा की जा रही है। यह सम्मेलन पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम वैज्ञानिक प्रगति का पता लगाने के वास्ते विशेषज्ञों के लिए एक मंच के रूप में काम करने वाला है। इस दौरान डॉ. घेब्रेयेसस ने प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि यह 80 प्रतिशत से अधिक स्वस्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकता है और शुरुआत में ही महामारी के प्रकोप का पता लगाने में भी मदद कर सकता है। इसके अलावा कोविड वायरस के EG.5 स्ट्रेन के बारे में डॉ. घेब्रेयसस ने कहा कि सतर्कता जारी रखना जरूरी है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.