India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का पहला चरण पूरा हो चुका है। वहीं दूसरे चरण मतदान से पहले प्रचार-प्रसार चरम पर है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार को राजस्थान की रैली को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा दिए गए 18 साल पुराने बयान का जिक्र करते हुए तीखा हमला किया है।
Lok Sabha Election 2024
दरअसल पीएम मोदी ने उस बयान का जिक्र किया जिसमें मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा कहा गया था कि देश के संसाधनों पर मुस्लिम समुदाय का पहला हक है। पीएम मोदी के इस बयान के सामने आते हीं देश में सियासी हलचल एक बार फिर से बढ़ गया। साथ ही अप्रत्यक्ष रुप से की जाने वाली हिंदू-मुस्लिम पर चर्चा अब खुलेतौर पर की जा रही है। इंडिया न्यूज ने चुनाव के इस मौसम में पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयान पर जनता की राय समझने की कोशिश की है। इंडिया न्यूज के प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे फैसला आपका में सर्वे किया गया। जिसके जबाव कुछ इस प्रकार हैं।
2. देश के संसाधनों पर पहला हक़ आप किसका मानते हैं ?
3. मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति का क़सूरवार आप किसे मानते हैं ?
4. क्या चुनावी राजनीति में हमेशा मुस्लिमों का वोट बैंक की तरह इस्तेमाल होता रहा है?