Hindi News / Indianews / Whose Air Force Is More Powerful Between India And China If There Is A War Then Who Will Prevail Over Whom Indian Air Force

भारत और चीन में किसकी वायुसेना ज्यादा तगड़ी है? आसमान में होता दुश्मन का खून-खच्चर, जानें जंग हुई तो कौन जीतेगा

भारत के पास कुल विमानों की संख्या 2229 है। तो वहीं चीनी के पास इनकी संख्या 3309 है। लड़ाकू विमानों की बात करें तो भारत के पास 513 हैं। तो वहीं चीन के पास 1212।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), India China Air Force Strength : दुनिया के दो सबसे ज्यादा ताकतवर देश भारत-चीन, सीमा मुद्दे को लेकर तना-तनी बनी ही रहती है। दूसरे देशों की जमीन पर अतिक्रमण करने वाली रणनीति से पूरी दुनिया वाकिफ है। डोकलाम में दोनों देशों की सेना के बीच हुई हिंसा को अभी तक कोई भूला नहीं है। फिलहाल के लिए LAC विवाद पर दोनों देशों के बीच शांति है, लेकिन चीन पर किसी भी बात को लेकर विश्वास करने का मतलब अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना है। इसलिए भारत किसी भी स्थिती के लिए तैयार है। वैसे जंग के माहौल में वायुसेना का रोल काफी अहम होता है। तो चलिए जानते हैं कि चीन और भारत में किसकी वायुसेना ज्यादा ताकतवर है।

किसके पास है ज्यादा ताकतवर वायुसेना?

बेड़े और लड़ाकू विमानों की बात करें तो चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (PLAAF)भारतीय वायुसेना से अधिक मजबूत है। लेकिन भारत के पास अनुभवी पायलटों और अधिकारियों की कोई कमी नहीं है। इसके अलावा भारतीय वायुसेना के विश्वसनीय प्लेटफॉर्म और रणनीतिक ठिकाने चीन के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है।

‘देश में कुछ लोग औरंगजेब को आदर्श मानने लगे हैं …’, विपक्ष पर जमकर भड़के राजनाथ सिंह, दे डाली बड़ी चेतावनी

India China Air Force Strength : भारत-चीन वायुसेना में कौन है ज्यादा ताकतवर

बता दें कि एलएसी पर भारतीय वायुसेना के पास चीन से ज्यादा एयरबेस और हथियारों के गोदाम हैं। चीन के पास कहने को ही दो पांचवीं पीढ़ी के स्टील्थ लड़ाकू विमान जे-20 और जे-35 हैं, लेकिन ये भारतीय वायुसेना के राफेल से बेहतर नहीं हैं। इसके अलावा उच्च ऊंचाई वाले अभियानों को लेकर भारतीय वायुसेना को पास ज्यादा अनुभव है।

चीन के पास दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वायुसेना

जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त चीन के पास दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वायुसेना है, जबकि भारत के पास चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है। भारतीय वायुसेना की तुलना में चीन के पास लंबी दूरी के रणनीतिक बमवर्षक बेड़े हैं और भारतीय वायुसेनाकी तुलना में उसके पास हवाई चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली (AWACS) विमान और लड़ाकू ड्रोन जैसी अधिक रणनीतिक सिस्टम हैं।

भारत के पास कुल विमानों की संख्या 2229 है। तो वहीं चीनी के पास इनकी संख्या 3309 है। लड़ाकू विमानों की बात करें तो भारत के पास 513 हैं। तो वहीं चीन के पास 1212।

भारत के पास हमलावर विमानों की संख्या 130 है, जबकि चीन के पास 371 है। ट्रांसपोर्ट विमानों के मामले में भारतीय वायुसेना के पास 270 है। तो चीन के पास इनकी संख्या 289 है। भारतीय वायुसेना के पास 899 हेलीकॉप्टर हैं। वहीं, चीनी वायुसेना के पास 931 हेलीकॉप्टर हैं। चीनी के पास 281 अटैक हेलीकॉप्टर हैं। तो वहीं भारत के पास 80 अटैक हेलीकॉप्टर हैं।

Tags:

Air ForceChinaIndia
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue