Hindi News / Indianews / Wife Made Fun Of Him For Having No Hair On His Head Husband Hanged Himself

उड़ाती थी पति के टकले होने का मजाक…शेयर करती रहती थी न्यूड तस्वीरें, तंग आकर पति ने किया आत्महत्या, सुसाइड नोट में खोल दिए पत्नी के सारे काले राज

इस मामले को लेकर चामराजनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। परशिवमूर्ति और ममता की शादी दो साल पहले चामराजनगर ग्रामीण थाना क्षेत्र में हुई थी ममता इस बात को लेकर अपने पति का मजाक उड़ाती थी और कहती थी कि अगर मैं तुम्हारे साथ बाहर जाऊंगी तो मुझे शर्म आएगी।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Karnataka:अतुल सुभाष सुसाइड केश के के बाद लगातार ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं जहां पति अपनी पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ले रहे हैं। अब ऐसा हि एक मामला कर्नाटक से सामने आया है। जिसे सुन कर हर कोई हैरान है। बता दें कर्नाटक के चामराजनगर तालुका में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के मजाक से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखकर अपनी आपबीती बताई। यह मामला उदिगाला गांव से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने पहले सुसाइड नोट लिखा और फिर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक का नाम 32 वर्षीय परशिवमूर्ति था। उसकी पत्नी ममता अक्सर उसका मजाक उड़ाती थी और कहती थी कि तुम गंजे हो, तुम्हारे सिर पर बाल नहीं हैं और मुझे तुम्हारे साथ बाहर जाने में शर्म आती है। पत्नी की इन बातों से आहत होकर परशिवमूर्ति ने आत्महत्या कर ली।

मामला दर्ज

इस मामले को लेकर चामराजनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। परशिवमूर्ति और ममता की शादी दो साल पहले चामराजनगर ग्रामीण थाना क्षेत्र में हुई थी ममता इस बात को लेकर अपने पति का मजाक उड़ाती थी और कहती थी कि अगर मैं तुम्हारे साथ बाहर जाऊंगी तो मुझे शर्म आएगी।

चुनाव आयोग ने फोड़ा बम, PAN के बाद अब Voter ID भी आधार से लिंक कराना जरूरी, वर्ना हो सकता है…

Karnataka Husband commits suicide due to Wife Harassment Over Hair Loss

शेयर करती रहती थी न्यूड तस्वीरें

ममता पर परशिवमूर्ति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का झूठा मामला दर्ज कराकर उसे जेल भिजवाने का भी आरोप है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली ममता शादीशुदा होने के बावजूद न्यूड तस्वीरें शेयर करती रहती थी। इसको लेकर भी घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे। पत्नी की इन सब बातों से परेशान होकर परशिवमूर्ति ने आत्महत्या कर ली।बताया जा रहा है कि परशिवमूर्ति ने अपने सुसाइड नोट में पत्नी द्वारा परशिवमूर्ति के गंजेपन का मजाक उड़ाने और दहेज उत्पीड़न की बात भी लिखी है। मामले की सूचना जब पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद परशिवमूर्ति का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

इन 5 आदतों को आज ही कर लें अपने लाइफस्टाइल में ऐड, कॉन्स्टिपेशन को जड़ से खत्म कर देगा आपका ये काम, पाचन करेगा मशीन जैसा काम!

चीन की वजह से BLA के सामने लाचार खड़ी है Pakistan की सेना, ऐसी कौन सी मजबूरी की चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहा है शहबाज सरकार , पीछे की वजह जान ठनक जाएगा माथा 

Tags:

Karnataka

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue