Hindi News / Indianews / Will Bangladesh Torture And Kill Pandit Chinmay Das And 16 Others The Plan To Make Them Penniless Has Been Leaked India Will Scream

पंडित चिन्मय दास समेत 16 लोगों को तड़पाकर मारेगा बांग्लादेश? पाई-पाई को मोहताज करने का प्लान लीक, चीख पड़ेगा भारत

बांग्लादेशी अखबार के प्रथम आलो के मुताबिक गुरुवार (28 नवंबर) को बांग्लादेश फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (BFIU) ने विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों को निर्देश भेजे।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Froze Bank Accounts Of 17 Iskcon Members : भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं के साथ उत्पीड़न रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब बांग्लादेश की मीडिया की माने तो वहां पर एक हिंदू नेता और इस्कॉन से जुड़े 16 सदस्यों के बैंक खातों को 30 दिनों के लिए फ्रीज करने का आदेश दिया गया है। अधिकारियों का ये आदेश बांग्लादेश हाई कोर्ट के इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने के लिए दायर याचिका खारिज करने के बाद दिया गया है। इस्कॉन के 16 सदस्यों में पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी का नाम भी शामिल है, जिन्हें इसी हफ्ते देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

104 की उम्र में कर्मों का फल भुगत रहा ये बुजुर्ग, कोर्ट में फूट-फूट कर रोया मर्डर का आरोपी, फिर जो हुआ फटी रह गई सबकी आंखें

Manipur Violence: इन 13 पुलिस थानों को छोड़कर पूरे राज्य में AFSPA लागू, गृह मंत्रालय ने जारी किया बयान

Bangladesh Froze Bank Accounts Of 17 Iskcon Members

BFIU ने जारी किए निर्देश

बांग्लादेशी अखबार के प्रथम आलो के मुताबिक गुरुवार (28 नवंबर) को बांग्लादेश फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट (BFIU) ने विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों को निर्देश भेजे। जिसके बाद संबंधित लोगों के खातों से संबंधित सभी प्रकार के लेन-देन को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया।
वित्तीय खुफिया एजेंसी ने केंद्रीय बांग्लादेश बैंक के तहत बैंकों और वित्तीय संस्थानों से इन 17 लोगों के मालिकाना हक वाली सभी कंपनियों के खातों की लेन-देन सहित अन्य जानकारियों को तीन कार्य दिवसों के भीतर भेजने को कहा।

कोर्ट ने नहीं दी जमानत

बांग्लादेश के चट्टोग्राम में 30 अक्टूबर (बुधवार) को 19 लोगों के खिलाफ एक देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें चिन्मय कृष्ण दास का नाम भी शामिल था। न्यू मार्केट इलाके में हिंदू समुदाय की रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप था। इसके बाद सनातनी जागरण जोटे के प्रवक्ता चिन्मय दास को गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार (26 नवंबर) को चट्टोग्राम अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया, जिसके बाद उनके समर्थकों ने अदालत के फैसले के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिए।

इस्कॉन के पूर्व नेता चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर भारत सरकार ने भी चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश प्रशासन से हिंदूओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।

Hemant Soren की पत्नी को मिलेगी इतनी बड़ी पावर, इस बार की कैबिनेट से पहले लीक हो गई सारी डिटेल?

Tags:

Bangladeshbangladesh froze bank accounts of 17 iskcon membersbangladesh high court order on petition to ban iskconChinmoy Dasformer pm sheikh hasina react on arrest of chinmoy dasIndiaIndia newsindia reacts on arrest of chinmoy dasindianewsISKCONlatest india newsSheikh Hasinaइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue