संबंधित खबरें
अमित शाह के बयान के बाद पूरे विपक्ष को लगी मिर्ची, ममता की पार्टी ने गृह मंत्री के खिलाफ उठाया ये कदम, पूरा मामला जान तिलमिला उठेंगे भाजपाई
गेटवे ऑफ इंडिया के पास बड़ा हादसा, नेवी की स्पीड बोट से टकराई नाव, बचाव अभियान जारी…अब तक 13 की मौत
वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को लगा बड़ा झटका! अब नहीं कर सकेंगे ये काम
सदन में उनका रौद्र रूप में आए सतीश महाना, मार्शल से कहा-अतुल प्रधान को उठाकर बाहर फेंक…
Exclusive Interview: PM Modi के 10 सालों में कितना बदल गया भारत? MP Kartikeya Sharma ने बताया विदेशों में कैसे बढ़ी इंडिया की शान
80 लोगों को ले जा रही नाव हुई तबाह,पानी के अंदर अपनी सांसें गिनते रहे लोग, फिर…
India News (इंडिया न्यूज), Russia Pakistan Ties: रूस ने भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को चेतावनी दी है। रूस ने कहा है कि अगर भविष्य में शिपमेंट में फाइटोसैनिटरी मुद्दों से संबंधित चिंताओं का समाधान नहीं किया गया तो वह चावल के आयात पर प्रतिबंध लगा सकता है। रूस की संघीय सेवा पशु चिकित्सा और फाइटोसैनिटरी निगरानी ने यह चेतावनी पाकिस्तान से आयातित चावल के हालिया शिपमेंट में अंतरराष्ट्रीय और रूसी फाइटोसैनिटरी आवश्यकताओं के उल्लंघन के संबंध में एक अधिसूचना जारी होने के बाद आई है। यह अधिसूचना 2 अप्रैल को जारी की गई थी। चावल की खेप में एक संगरोध जीव कि मेगासेलिया स्केलारिस की उपस्थिति का उल्लेख करती है। एफएसवीपीएस ने रूस में पाकिस्तानी दूतावास में व्यापार प्रतिनिधि से मामले की तत्काल जांच करने का आग्रह किया है।
बता दें कि, रूसी अधिकारियों ने पाकिस्तानी दूतावास को पत्र लिखते हुए उनसे भविष्य में इस तरह के उल्लंघन को रोकने के लिए उपाय करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी पाकिस्तानी चावल निर्यातक फाइटोसैनिटरी मानकों का पालन करें। वहीं अपनी प्रतिक्रिया में मॉस्को में पाकिस्तानी दूतावास की व्यापार शाखा ने रूसी अधिकारियों के पत्र को खाद्य सुरक्षा मंत्रालय के पादप संरक्षण विभाग और अन्य संबंधित सरकारी कार्यालयों को भेज दिया है। इसके साथ ही उन्होंने रूसी अधिकारियों से अधिक शिकायतें मिलने पर चावल निर्यात पर संभावित प्रतिबंध के बारे में भी चेतावनी दी है।
बता दें कि पाकिस्तानी दूतावास ने डीपीपी को पत्र लिखते हुए कहा कि उपरोक्त के मद्देनजर यह अनुरोध किया जाता है कि तुरंत जांच की जाए और चावल निर्यात पर भविष्य में किसी भी संभावित प्रतिबंध से बचने के लिए कृपया जांच के नतीजे एफएसवीपीएस के साथ साझा किए जाएं। दरअसल, इससे पहले रूस ने साल 2019 में स्वास्थ्य सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान से चावल आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसके पहले दिसंबर 2006 में खाद्य सुरक्षा मानकों को पूरा करने में विफलता के कारण आयात रोक दिया गया था। इस मामले को लेकर पाकिस्तान चावल निर्यातक संघ के अध्यक्ष चेला राम केवलानी ने कहा कि पाकिस्तानी चावल निर्यातकों को निर्यात के लिए चावल के चयन और पैकेजिंग में सावधानी बरतने की जरूरत है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.