संबंधित खबरें
RG Kar Medical College Case : आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस में आज आएगा फैसला, जानिए अबतक कितने लोगों को CBI कर चुकी है गिरफ्तार
Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल भराने वाले लोगों को आज भी नहीं मिली कोई राहत, लगातार कीमत बनी हुई है स्थिर
शीतलहर से कांप रहा देश, नहीं खत्म हो रहा कोहरे का घमासान, बारिश के दिख रहे हैं आसार, जानें वेदर अपडेट
यूं हि नहीं दे दिया जाता है किसी को भी निमंत्रण…गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट चुनने के लिए 6 महिने तक होता है ये काम, दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
नागा साधुओं को क्यों बना दिया जाता है नपुंसक? ट्रेनिंग के दौरान घर की याद आई तो कर दिया जाता है ये काम, जानें क्या है नागा बनने की सही उम्र
RTO New Rules: गाड़ी चलाने वालों के लिए आया अब नया नियम, गाड़ी होगी सीज, लाइसेंस होगा रद्द, 5 साल के लिए जेल वाला क्या है ये नियम?
India News (इंडिया न्यूज),Bahraich Encounter:बहराइच एनकाउंटर को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ‘ठोको दो’ की नीति संविधान के खिलाफ है। इस तरह तो कोई भी किसी को भी गोली मार देगा. उन्होंने एनकाउंटर करने वालों को ओलंपिक में भेजने की बात कही है। ओवैसी ने यह भी कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को संविधान के हिसाब से यूपी चलाना चाहिए।
ओवैसी ने आगे कहा कि बहराइच हिंसा के आरोपियों के पुलिस के साथ ‘एनकाउंटर’ की सच्चाई जानना मुश्किल नहीं है। योगी जी की ‘ठोक दो’ नीति के बारे में सभी जानते हैं।अगर पुलिस के पास इतने सबूत होते तो आरोपियों को कानूनी तौर पर सजा दिलाने की कोशिश की जाती. ओवैसी ने और क्या कहा? ओवैसी ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की ‘ठोक दो’ नीति का उदाहरण है जो पिछले कई सालों से चल रही है।
उन्होने कहा कि हम बार-बार बीजेपी, पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से कह रहे हैं कि आपकी ‘ठोक दो’ नीति संविधान के खिलाफ है। आपको यूपी को संविधान से चलाना चाहिए न कि बंदूक से क्योंकि अगर आप कोई गलत काम शुरू करेंगे तो वो गलत काम जारी रहेंगे और कोई भी किसी को भी उठाकर गोली मार देगा। ओवैसी ने आगे कहा कि अगर उन दो लड़कों की बहन ने वीडियो जारी नहीं किया होता कि पुलिस ने मेरे दोनों भाइयों और परिवार के एक व्यक्ति को सुबह 4 बजे उठा लिया।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: On Bahraich encounter, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi says, “This is an example of UP CM’s policy of ‘Thok Do’ has been going on for the last few years. We have been saying multiple times to the BJP, PM Modi and UP CM that this policy of ‘Thok Do’ is… pic.twitter.com/3L4jcoUV3A
— ANI (@ANI) October 18, 2024
उन्होने कहा कि पुलिस को बताना चाहिए था कि ये गिरफ्तारी है लेकिन पुलिस ने ये नहीं बताया। वो घटना वाली जगह से 70 किलोमीटर दूर हथियार छिपाते हैं और जहां एनकाउंटर हुआ वहां से कितनी दूरी है… ये सब सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि आज तक आपने देखा कि जिस पर गोलियां चल रही हैं उससे पूछा जा रहा है कि उसने ऐसा क्यों किया और जिसके पैर में गोली लगी है वो कह रहा है कि हां साहब हमसे गलती हो गई, हम ऐसा दोबारा नहीं करेंगे। ऐसा लग रहा है जैसे नेटफ्लिक्स पर कोई मूवी चल रही है।
उन्होने कहा कि हम खेल मंत्री से कहेंगे कि जो लोग ऐसे एनकाउंटर कर रहे हैं उन्हें ओलंपिक में भेजें। कम से कम हम भारत के लिए गोल्ड मेडल तो लाएंगे। ये सब मज़ाक बना दिया गया है, बहराइच में जो हिंसा हुई, दुकानें जला दी गईं, शोरूम जला दिए गए… आपने अब तक कितने लोगों को गिरफ़्तार किया है। राम गोपाल की हत्या हुई है, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता लेकिन क्या आप किसी को गोली मार देंगे? बहराइच हिंसा के आरोपी सरफ़राज़ और तालिब को पैर में गोली लगी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.