Hindi News / Indianews / Winter Hair Care Follow This Homemade Scalp Scrub To Improve Hair Growth

Winter Hair Care: बालों की ग्रोथ को अच्छा और बेहतर बनाने के लिए अपनाएं ये होममेड स्कैल्प स्क्रब

हेयर ग्रोथ के लिए जरूरी है कि पहले स्कैल्प को अच्छी तरह क्लीन किया जाए और उस पर मौजूद किसी भी तरह की गंदगी को गहराई से साफ किया जाए ऐसे में स्कैल्प स्क्रब आपके बेहद काम आ सकते हैं जब इन स्कैल्प स्क्रब का इस्तेमाल किया जाता है तो यह स्कैल्प पर जमा गंदगी […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
हेयर ग्रोथ के लिए जरूरी है कि पहले स्कैल्प को अच्छी तरह क्लीन किया जाए और उस पर मौजूद किसी भी तरह की गंदगी को गहराई से साफ किया जाए ऐसे में स्कैल्प स्क्रब आपके बेहद काम आ सकते हैं जब इन स्कैल्प स्क्रब का इस्तेमाल किया जाता है तो यह स्कैल्प पर जमा गंदगी को भी दूर करते हैं और आपके बाल व स्कैल्प को अधिक हेल्दी बनाकर हेयर ग्रोथ में मदद करते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते कुछ ऐसे ही होममेड स्कैल्प स्क्रब के बारे में  जिन्हें आप आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं-
ग्रीन टी और शहद से बनाएं स्कैल्प स्क्रब

यह स्कैल्प स्क्रब एंटी-ऑक्सीडेंट रिच होता है, जिसके कारण यह ना केवल हेयर ग्रोथ में मदद करता है, बल्कि रूसी की भी छुट्टी करता है।

आवश्यक सामग्री-

एक चम्मच लूज ग्रीन टी

ममता राज में धूं-धूं कर जल रहा बंगाल, अब यहां पुलिस से भिड़े आईएसएफ के उन्मादी, बवाल के बाद अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां!

एक चम्मच शहद

टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे

दो चम्मच गर्म पानी

इस्तेमाल का तरीका-

सबसे पहले थोड़ा गर्म पानी लें और उसमें एक चम्मच ग्रीन टी मिलाएं। इसे दो-तीन मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।

अब एक दूसरी खाली कटोरी लें और इसमें शहद व टी ट्री ऑयल डालकर मिक्स करें।

अब आप इसमें ग्रीन टी डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।

आप इस मिश्रण को अपनी स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें।

करीबन 5-7 मिनट मिनट बाद आप अपने रेग्युलर शैम्पू से हेड वॉश कर लें।

ब्राउन शुगर और ओटमील से बनाएं स्क्रब

यह एक ऐसा स्कैल्प स्क्रब है, जिसे बेहद आसानी से घर में बनाया जा सकता है और यह आपके बालों की ग्रोथको बूस्ट अप करने में मदद करेगा।

आवश्यक सामग्री-

दो चम्मच ब्राउन शुगर

एक चम्मच हल्का पिसे हुए ओट्स

एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे

एक चम्मच एलोवेरा जेल

इस्तेमाल करने का तरीका-

स्कैल्प स्क्रब बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में ब्राउन शुगर, ओट्स, एक चम्मच एलोवेरा जेल और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

अब अपने बालों को क्लीन करें और फिर इस स्क्रब को स्कैल्प लगाएं।

आप अपनी उंगलियों की मदद से बेहद हल्के हाथों से मसाज करें ताकि स्कैल्प पर मौजूद बिल्डअप आसानी से हट जाए।

अब आप पहले पानी की मदद से बालों को रिंस करें और फिर माइल्ड शैम्पू की मदद से इसे वॉश कर लें।

Tags:

Hair Care Tipshair growthग्रूमिंग टिप्सफैशन और ब्यूटीफैशन और सौंदर्य
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue