Hindi News / Indianews / With This Card You Will Be Able To Visit Vaishno Devi Rules Changed Before The New Year Know

इस कार्ड से कर पाएंगे वैष्णो देवी के दर्शन, नए साल से पहले बदल गए नियम, जानिए

  इडिया न्यूज़-  वैष्णो देवी मंदिर में नव वर्ष के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने कटरा में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। इस साल एक जनवरी को मंदिर में हुई भगदड़ से 12 तीर्थयात्रियों की जान चली गई थी, वहीं 16 अन्य घायल […]

BY: Ashish Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

 

इडिया न्यूज़-  वैष्णो देवी मंदिर में नव वर्ष के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने कटरा में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। इस साल एक जनवरी को मंदिर में हुई भगदड़ से 12 तीर्थयात्रियों की जान चली गई थी, वहीं 16 अन्य घायल हो गए थे। इस नव वर्ष पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम किया है। और 13 किलोमीटर के ट्रैकिंग के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए एक ‘रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन’(आरएफआईडी) शुरू किया है. यह एक प्रकार का कार्ड है, जिसकी मदद से 13 किलोमीटर लंबे ट्रैक वाले इलाके में श्रद्धालुओं की निगरानी की जा सकेगी ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

100 मीटर के दायरे में 14 दुकानों में हुई चोरी, UPI पेमेंट की वजह से हुआ ऐसा चमत्कार, हाथ मलते रह गए चोर

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुट पर्वत पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए श्राइन बोर्ड ने भी कोरोना के नियमों को सख्ती से पालन करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कोरोना से बचने के लिए श्रद्धालुओं को कोविड के दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है। फिलहाल, सरकार ने अभी तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य नहीं किया है, इसके बावजूद माता वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले भक्तों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए मास्क पहनने की सलाह दी गई है।
मंदिर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
श्राइन बोर्ड के मुताबिक, ‘नए साल के मौके पर मंदिर मैनेजमेंट श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को मैनेज करने के लिए तैयार है। भीड़ को रोकने के लिए लगभग 500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।’दो जनवरी तक श्राइन बोर्ड की टीमे पूरे रूट में तैनात रहेंगी।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue