Hindi News / Indianews / World Cup Cricket 2023 While Virat Was Amazing Shami Did Wonders

World Cup Cricket 2023: विराट का धमाल तो शमी ने किया कमाल, न्यूजीलैंड को हरा भारत ने की फाइनल में एंट्री

India News(इंडिया न्यूज),Cricket World Cup 2023: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ भारतीय टीम फाइनल में जगह बना […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Cricket World Cup 2023: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ भारतीय टीम फाइनल में जगह बना ली है।

शमी के सामने नतमस्तक न्यूजीलैंड

398 रन का पिछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को भारतीय तेज गेंदबाज शमी अहमद के गेंदबाजी के सामने नतमस्तक होना परा। जहां मैच में भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कीवी टीम को 327 रन पर समेट दिया है। भारत की ओर मोहम्मद शमी ने सात विकेट, जसप्रीत बुमराह, सिराज और कुलदीप ने एक-एक विकेट चटकाया।

कल वक्फ को लेकर होने वाला है कुछ बड़ा, सुप्रीम कोर्ट ने आज नहीं पास किया अंतरिम आदेश, हिंसा को लेकर कही ये बात

World Cup Cricket 2023

विराट ने तोड़ा मास्टर-ब्लास्टर का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 50वां शतक जड़ा है। विराट कोहली ने यह मुकाम 291 वनडे मैच की 279 पारी में यह मुकाम हासिल किया है। एकदिवसीय क्रिकेट में शतको का अर्द्धशतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बने। इस शतकीय पारी के बाद विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में अपना तीसरा शतक जड़ा है। एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम 49 शतकीय पारियां दर्ज है।

भारत ने तोड़ा न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड

भारत ने ब्लैक कैप्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में विश्व कप 2015 के क्वार्टर फाइनल में छह विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए थे। इससे पहले, भारत आईसीसी इवेंट के नॉकआउट मैचों में केवल एक बार 300 रन के आंकड़े को पार कर पाया था। उन्होंने प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में 2015 संस्करण के क्वार्टर फाइनल में छह विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए थे।

भारत की धमाकेदार बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 71 रनों की साझेदारी की बदौलत शानदार शुरुआत मिली। रोहित के 29 गेंदों पर 47 रन पर आउट होने के बाद गिल और विराट कोहली ने 93 रन की साझेदारी की। गिल ने 66 गेंदों पर 80 रन बनाए।दूसरी ओर, कोहली ने अपना 50वां वनडे शतक पूरा किया। श्रेयस अय्यर विश्व कप में लगातार दो शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। वह 70 गेंदों पर चार चौकों और आठ छक्कों की मदद से 105 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल भी आए और 20 गेंदों पर 39 रनों की तेज़ पारी खेली। ब्लैक कैप्स के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने तीन विकेट लिए, लेकिन अपने 10 ओवर के कोटे में 100 रन लुटा दिए।

अंतिम ग्यारह

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

कीवी टीम: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

ये भी पढ़े

Tags:

Cricket News in Hindiicc cricket world cup 2023 liveIndia vs New Zealand live score todayLatest Cricket News Updatesworld cup 2023world cup today match live
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue