India News (इंडिया न्यूज),Mallikarjun Kharge:राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भाजपा सांसद नीरज शेखर पर भड़क गए। अपने भाषण की शुरुआत में खड़गे ने कहा कि जब भाजपा की सरकार बनी थी, तब ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा दिया गया था। इसके बाद इसमें चार और शब्द जोड़े गए। इसके बाद नारा ‘सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास’ हो गया।
खड़गे ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। 2013 में जब मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वे कहते थे कि रुपया अस्पताल में है, लेकिन उस समय रुपया डॉलर के मुकाबले 60 रुपये के आसपास था। इसके बाद भाजपा सांसद नीरज शेखर कुछ कहने लगे.. इस पर खड़गे भड़क गए। खड़गे ने कहा, ‘तेरे बाप का भी मैं साथी रहा….उसको लेकर भी मैं घूमता था..चुप बैठ।’
Mallikarjun Kharge
हंगामा इसके बाद सदन में हंगामा हो गया। राज्यसभा के सभापति के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। खड़गे का वह बयान सुनकर नीरज शेखर भी नाराज हो गए। धनखड़ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। खड़गे ने कहा कि मनमोहन सिंह के समय भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.8 थी। भाजपा के कार्यकाल में यह आंकड़ा गिरकर 5.4 हो गया है।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच किसी मुद्दे पर तीखी बहस देखने को मिली। खड़गे ने सदन में 1000 मौतों का आंकड़ा पेश किया, जिस पर सभापति ने आपत्ति जताते हुए कहा, ‘आप क्या कह रहे हैं मल्लिकार्जुन जी, क्या आपने सोचा है कि इससे कितने लोगों को तकलीफ होगी?’
इसके जवाब में खड़गे ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि सरकार को मृतकों की वास्तविक संख्या सार्वजनिक करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अगर मैं गलत हूं तो माफी मांगूंगा, लेकिन पहले सच्चाई सामने आनी चाहिए।’ इस पर सभापति धनखड़ नाराज हो गए और कहा, ‘आप क्या कह रहे हैं, इससे देश और दुनिया में क्या संदेश जाएगा?’ इस दौरान सदन में खूब हंगामा हुआ और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होती रही।
राजस्थान के हाईवे पर ट्रकों की टक्कर के बाद बड़ा बवाल! RTO इंस्पेक्टर से मारपीट