Youth Arrested with 23 kg of Ganja
इंडिया न्यूज़, रोहतक:
Youth Arrested with 23 kg of Ganja हरियाणा की रोहतक पुलिस (Rohtak Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हरियाणा पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell) (NCB)ने 23 किलो से अधीक गांजे के साथ उत्तर प्रदेश (UP) के युवक प्रदीप को धर दबोचा। (NCB) से पूछताछ में उसने बताया कि यह नशा विशाखापटनम (आंध्र प्रदेश) (Andhra Pradesh) से यहां लाया गया था। अब यह हरियाणा में सप्लाई करना था। पुलिस ने तस्कर को अदालत(Court) में पेश कर 5 दिन का रिमांड हासिल किया है। पुलिस अब गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए आरोपी से पूछताछ करेगी।
एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्रवाई
रोहतक पुलिस को सूचना मिली थी कि शास्त्री नगर का रहने वाला विरेश बाहरी राज्य से गांजा तस्करी (hemp smuggling) का काम करता है और वह हाल ही में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ(alcoholic substance) लेकर आया है जो कि आगे सप्लाई किया जाना है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रेड की और 23 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Read More: Liquor Smuggling Busted हरियाणा की शराब लग्जरी बसों में बिहार, यूपी में हो रही थी सप्लाई
गिरोह का पता लगाने में जुटी पुलिस
एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम अब रिमांड के दौरान आरोपी से गहन पूछताछ करने की बात कह रही है। जांच अधिकारी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके साथियों का पता लगाने की कोशिश की जाएगी। वहीं उन ठिकानों का पर्दाफाश भी किया जाएगा। जहां से यह लोग नशा लेकर आते थे। इसके लिए आंध्र प्रदेश पुलिस से भी संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है।
Connect With Us : Twitter Facebook