होम / देश / Amit Shah-Naveen Patnaik on one stage:अमित शाह-नवीन पटनायक एक मंच पर , केन्द्र की राजनीतिक में हलचल तेज

Amit Shah-Naveen Patnaik on one stage:अमित शाह-नवीन पटनायक एक मंच पर , केन्द्र की राजनीतिक में हलचल तेज

BY: Ritesh kumar Bajpeyee • LAST UPDATED : August 6, 2023, 7:45 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Amit Shah-Naveen Patnaik on one stage:अमित शाह-नवीन पटनायक एक मंच पर , केन्द्र की राजनीतिक में  हलचल तेज

India news Amit Shah:  मोदी सरकार के चाणक्य कहे जाने वाले देश के गृह मंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय ओडिशा यात्रा पर है। इस दौरान  ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय गृह मंत्री एक ही मंच पर थे।अमित शाह हमेशा पटनायक सरकार पर हमलावर रहते थे, लेकिन इस बार दोनों नेताओं में समन्वय दिखा। जिसके बाद केंन्द्र की राजनीति में कई कयास लगाए जा रहे है। दोनो नेताओं की मुलाकात तब हुई जब सभी विपक्षी पार्टीयों ने मिलकर आई.एन.डी.आई.ए गठबंधन बनाई है। हलांकि बिजु जनता दल का झुकाम हमेशा से एनडीए की तरफ रहा है। सदन में जब भी एनडीए को जरूरत पड़ी है बीजद ने समर्थन किया है। लेकिन दोनों पार्टियों में राजनीतिक खींचतान हमेशा रहती है।

अमित शाह ने नविन पटनायक की जमकर प्रशंसा की

इससे पहले अमित शाह अपने अधिकांश ओडिशा दौरे में सीधे तौर पर नवीन सरकार पर हमला बोलते थे। लेकिन इस बार कुछ अलग अंदाज में थे, अमित शाह ने नविन पटनायक की जमकर प्रशंसा की। हालांकि, उनमें से अधिकांश दौरे राजनीतिक दौरे हुआ करते थे। ऐसे में शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह और नविन पटनायक की मुलाकात ने केन्द्रीय राजनीति में हलचल पैदा कर दी है। दूसरी तरफ जब केंद्रीय गृह मंत्री शुक्रवार रात को जब भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचे तो भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।

पहले भी एनडीए की हिस्सा रहे है नविन पटनायक

नविन पटनायक पहले भी एनडीए के हिस्सा रह चुके है। 2005 का विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ ही लड़े, लेकिन 2009 में एनडीए से रिश्ता तोड़ लिया। 2009 में अकेले लड़े और 147 में से 103 सीटें जीतकर सरकार बनाई। तब से अपने दम पर उड़ीसा को आगे बढ़ाने में लगे हैं। नविन पटनायक का असर ऐसा था कि 1998 में में बनी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में खनन मंत्री बनाए गए। अटल बीहारी वाजपेयी और लालकृष्ण अडवाणी से उनका राजनीतिक संबंध बेहतर था।

Tags:

amit shah newsbjp news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT