संबंधित खबरें
ट्रंप को मिला धोखा! इस अमेरिकी हसीना को बनाया अटॉर्नी जनरल, जानिए क्यों मैट गेट्ज ने वापस लिया अपना नाम
फिर बेनकाब हुआ कनाडा! भारत के सख्त कदम के बाद ट्रूडो को आई अकल, PM मोदी पर लगाए इस विवादित आरोप से पलटा
'राम भजन' में मग्न हुए भारतीय प्रधानमंत्री, PM मोदी का मंजीरा बजाते हुए वीडियो वायरल, भारत-गुयाना के रिश्तों में बड़ा मोड़
नेतन्याहू को किसने बना दिया इंटरनेशनल 'हैवान'? गुस्से से लाल हुई ताकतवर नेता की आंखे, दिया ऐसा जवाब की कांप गए मुस्लिम दुश्मन
इधर भस्मासुर बने ट्रुडो, उधर खाने को तरस रहे देश के लोग, बच्चों का हाल देख कर दुनिया के सबसे ख़राब प्राइम मिनिस्टर बनेंगे ख़ालिस्तानी प्रेमी!
भारत-रूस की दोस्ती छुएगी आसमान, पुतिन के गुरु ने किया ऐसा ऐलान, सनातनियों के साथ-साथ पीएम मोदी भी हुए गदगद!
India News(इंडिया न्यूज),PM Modi Indonesia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने इंडोनेशिया पहुंचे थे। वहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने सम्मेलन में भाग लिया और कई अहम पहलिवों पर अपनी बात भी रखी। ऐसे में अब इस शिखर सम्मेलन के समापन के बाद इंडोनेशिया के जकार्ता से रवाना हो गए हैं। ऐसे में पीएम ने ट्वीट कर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को धन्यवाद दी।
Saya melakukan kunjungan yang sangat singkat namun bermanfaat di Indonesia, di mana saya bertemu dengan para pemimpin ASEAN dan lainnya. Saya berterima kasih kepada Presiden @jokowi, Pemerintah Indonesia dan masyarakat atas sambutan yang diberikan.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2023
इस बैठक के तुरंत बाद पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं और शाम लगभग 6:45 बजे दिल्ली में उतरेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 8 सितंबर को दिल्ली में 3 देशों के राष्ट्रअध्यक्षों के साथ अहम द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक भी शामिल है। बता दें कि, इंडोनेशिया आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन) के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। आसियान में भारत, अमेरिका, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देश संवाद भागीदार हैं।
आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि हमारी साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है। इस समिट के शानदार आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति विडोडो का अभिनंदन करता हूं। आसियान समिट की अध्यक्षता के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई।
पीएम ने आगे कहा, “आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है…भारत की इंडो-पैसिफिक पहल में भी आसियान क्षेत्र का प्रमुख स्थान है…वैश्विक अनिश्चितताओं के माहौल में भी हर क्षेत्र में हमारे आपसी सहयोग में लगातार प्रगति हो रही है।”
सम्मेलन को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा,”वैश्विक विकास में आसियान क्षेत्र की अहम भूमिका है…वसुधैव कुटुंबकम ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ यही भावना भारत की जी-20 अध्यक्षता की थीम है…21वीं सदी एशिया की सदी है…मुझे विश्वास है कि आज हमारी बातचीत से भारत और आसियान क्षेत्र के भावी भविष्य को और सुदृढ़ बनाने के लिए नए संकल्प लिए जाएंगे।”
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.