ADVERTISEMENT
होम / विदेश / तुर्की में आए 3 विनाशकारी भूकंप ने मचाया हाहाकार, भयावह मंजर वाले ये 5 वीडियो आए सामने

तुर्की में आए 3 विनाशकारी भूकंप ने मचाया हाहाकार, भयावह मंजर वाले ये 5 वीडियो आए सामने

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : February 6, 2023, 10:17 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

तुर्की में आए 3 विनाशकारी भूकंप ने मचाया हाहाकार, भयावह मंजर वाले ये 5 वीडियो आए सामने

Turkey Earthquake Video.

Turkey Earthquake Video: तुर्किए (तुर्की) में सोमवार यानी आज 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है। बता दें कि हजारों की संख्या में लोग घायल हो गए हैं और सैकड़ों इमारतें जमींदोज़ हो गई हैं। वहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तुर्किए और सीरिया में आए भूकंप में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही भारत ने इस त्रासदी से निपटने में मदद के लिए हाथ भी आगे बढ़ाया है।

आपको बता दें कि तुर्की में आए इस भूकंप और उसके बाद का भयावह मंजर दिखाते कईं वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। यहां हमने ऐसे ही 5 वीडियो को दिखाया है, जिससे आप खुद वहां के हालात का अंदाजा लगा सकते हैं।

इस सदी के सबसे शक्तिशाली भूकंप ने सोमवार सुबह तुर्की और सीरिया को दहला दिया है। सोमवार को आए 7.8 की तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में 2300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 6000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए राहत बचाव कार्य चल रहा है। तुर्किए (तुर्की) में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए हैं।

https://twitter.com/journoturk/status/1622492657883795457?s=20&t=1SOVZdVQxQFaZgkyiT1jpw

भूकंप के बाद तुर्की में 50 से अधिक आफ्टरशॉक्स आए। प्रत्यक्षदर्शियों ने दूसरा झटका तुर्किए (तुर्की) की राजधानी अंकारा और इराकी कुर्दिस्तान शहर इरबिल तक महसूस किया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि पहला 7.8 तीव्रता का भूकंप तुर्किए (तुर्की) के शहर गजियांटेप के पास लगभग 17.9 किलोमीटर (11 मील) की गहराई पर सुबह 4:17 बजे आया।

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने 7.8 तीव्रता के भूकंप को 1939 के बाद से देश की “सबसे बड़ी आपदा” बताया। उन्होंने कहा कि 1000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, जबकि 3000 से अधिक घायल हुए हैं। भूकंप से गाजियांटेप, सान्लिउर्फा, दियारबाकिर, अदाना, अदियामन, मालट्या, उस्मानिया, हटे और किलिस प्रांत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा, “मलबे से निकाले गए लोगों की संख्या 2,470 तक पहुंच गई है। गिरी इमारतों की संख्या 2,818 है।”

https://twitter.com/ZiaUlla78414856/status/1622539537355251712?s=20&t=kpCdF6ejS84OTOMQj8A2yg

उपराष्ट्रपति फुअत ओकटे ने कहा, “एर्दोगन भूकंप के क्षण से ही अपडेट ले रहे हैं और राहत प्रयासों की समीक्षा कर रहे हैं।”

Tags:

EarthquakePM ModiPm Narendra ModiPrime Minister Narendra ModiTurkey EarthquakeTurkey Earthquake Update

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT