Categories: विदेश

चीन पर 45%…,ईरान के बिजनेस पार्टनर्स पर ट्रंप का टैरिफ बम; जानें भारत पर कितना लगेगा

Trump Tariff: अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ऐलान किया कि ईरान के साथ बिजनेस करने वाले किसी भी देश पर यूनाइटेड स्टेट्स 25 परसेंट टैरिफ लगाएगा.

Iran: एक तरफ जहां ईरान में हिंसक विरोध प्रर्दशन जारी है. वहीं अमेरिका ने एक बड़ा एलान करके खामेनेई पर दबाव और बढ़ा दिया है. अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ऐलान किया कि ईरान के साथ बिजनेस करने वाले किसी भी देश पर यूनाइटेड स्टेट्स 25 परसेंट टैरिफ लगाएगा. बता दें कि ईरान में हो रहे विरोध प्रर्दशन में अब तक कम से कम 648 लोगों की मौत हो गई है.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि यह टैरिफ इस्लामिक रिपब्लिक के साथ कमर्शियल रिश्ते रखने वाले देशों द्वारा यूनाइटेड स्टेट्स के साथ किए जाने वाले सभी बिज़नेस पर ‘तुरंत लागू’ होगा. चीन, ब्राजील, तुर्की और रूस उन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हैं जो तेहरान के साथ व्यापार करती हैं. प्रेसिडेंट ने ऑर्डर को फाइनल और पक्का बताया, लेकिन यह डिटेल नहीं दिया कि टैरिफ किस लीगल अथॉरिटी के तहत आएंगे और इस मामले पर कोई एग्जीक्यूटिव एक्शन तुरंत व्हाइट हाउस की वेबसाइट पर पोस्ट नहीं किया गया.

इस वजह से लगाया टैरिफ

ट्रंप के मुताबिक US ईरान के ट्रेड पार्टनर्स पर 25 परसेंट टैरिफ लगा रहा है ताकि तेहरान पर उसके हिंसक विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ एक्शन लेने का दबाव बनाया जा सके. ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं. US प्रेसिडेंट ने तेहरान को बार-बार मिलिट्री एक्शन की धमकी दी है. हाल ही में ट्रंप ने कहा कि अगर उनके एडमिनिस्ट्रेशन को पता चला कि ईरान सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जानलेवा ताकत का इस्तेमाल कर रहा है, तो US हमला करेगा.

टैरिफ कैसे लागू होंगे?

हालांकि ट्रंप ने यह नहीं बताया कि ईरान के साथ बिजनेस करने वाले किसे माना जाएगा. ट्रंप की घोषणा से सवाल उठे हैं कि ये एक्स्ट्रा टैरिफ कैसे काम करेंगे। किन देशों को टारगेट किया जाएगा, और क्या सिर्फ सामान पर ही नहीं, बल्कि सर्विसेज़ पर भी ज़्यादा ड्यूटी लगाई जाएगी? ट्रंप की घोषणा ऐसे समय में आई है जब उन्होंने ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों की रक्षा के लिए US मिलिट्री दखल की मांग की है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ईरान में फोन और इंटरनेट कनेक्शन बंद हैं.

किस देश पर लगेगा सबसे ज्यादा टैरिफ?

नए टैरिफ का मतलब है कि चीन से आने वाले सामान पर कम से कम 45% टैरिफ रेट लग सकता है. यह टैरिफ पहले से ही 20% है. इसका मतलब है कि पिछला 20% और अभी का 25% मिलाकर 45% हो जाएगा. पिछले साल अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर ने ग्लोबल मार्केट को हिलाकर रख दिया था. ट्रंप ने पिछले साल चीनी सामान पर टैरिफ बढ़ाकर 145% कर दिया था. अभी का टैरिफ रेट काफी बातचीत के बाद तय किया गया था.

चीन के अलावा भारत, UAE और तुर्की भी ईरान के बड़े ट्रेड पार्टनर माने जाते हैं. ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने वाले देश को सज़ा देने के लिए भारत से आने वाले सामान पर ड्यूटी दोगुनी करके कम से कम 50% कर दी है. ट्रंप ने चीन समेत रूस से तेल खरीदने वाले दूसरे देशों पर भी ऐसे ही टैरिफ लगाने की धमकी दी है.

भारत पर कितना टैरिफ लगेगा?

ईरान भारत का ट्रेड पार्टनर रहा है  इस टैरिफ का असर भारत पर इसका काफी असर पड़ने की संभावना है. यह 25% टैरिफ US के 25% रेसिप्रोकल टैरिफ के अलावा होगा. यानी की भारत के ट्रेड पर कुल टैरिफ 75 फीसदी हो जाएगा.

ईरान से किस चीज का व्यापार करता है भारत?

भारत और ईरान के बीच ट्रेड रिलेशन लंबे समय से अच्छे रहे हैं. तेहरान में इंडियन एम्बेसी के मुताबिक, हाल के सालों में भारत ईरान के टॉप पांच ट्रेडिंग पार्टनर्स में से एक रहा है. भारत ईरान को जो मुख्य चीजे एक्सपोर्ट करता है उनमें बासमती चावल, चाय, चीनी, ताज़े फल, दवाइयां, सॉफ्ट ड्रिंक्स (शरबत को छोड़कर), काजू, मूंगफली, बोनलेस मीट, दालें और दूसरी चीज़ें शामिल हैं. ईरान से भारत के मुख्य इंपोर्ट में मेथनॉल, पेट्रोलियम बिटुमेन (सड़क बनाने का सामान), सेब, लिक्विफाइड प्रोपेन गैस, सूखे खजूर और बादाम शामिल हैं.

भारत और ईरान के बीच व्यापार

फिस्कल ईयर 2022-23 में भारत और ईरान के बीच कुल ट्रेड 2.33 बिलियन डॉलर था. यह पिछले साल के मुकाबले लगभग 22% ज़्यादा था. इस दौरान, भारत ने ईरान को 1.66 बिलियन डॉलर का सामान बेचा और ईरान से 672.12 मिलियन डॉलर का सामान खरीदा. अप्रैल 2023 और जुलाई 2023 के बीच, दोनों देशों के बीच कुल ट्रेड 660.70 मिलियन डॉलर था, जिसमें भारत का एक्सपोर्ट 455.64 मिलियन डॉलर और इंपोर्ट 205.14 मिलियन डॉलर था. हालांकि, पिछले साल इसी समय के मुकाबले, इस दौरान कुल ट्रेड में लगभग 23% की गिरावट आई.

Divyanshi Singh

दिव्यांशी सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है और पिछले 4 सालों से ज्यादा वक्त से पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं। जियो-पॉलिटिक्स और स्पोर्टस में काम करने का लंबा अनुभव है।

Recent Posts

गौतम गंभीर का आयुष बडोनी से LSG कनेक्शन! अचानक टीम इंडिया में एंट्री पर उठे सवाल

Ayush Badoni In Team India: आयुष बडोनी को टीम इंडिया में पहली बार मौका दिए…

Last Updated: January 13, 2026 11:14:25 IST

हॉलीवुड में ‘देसी गर्ल’ का राज: Priyanka के शाही ग्रेस और Nick की जादुई केयर ने गोल्डन ग्लोब में लगा दी आग!

Priyanka Nick Golden Globes 2026: गोल्डन ग्लोब 2026 के रेड कार्पेट पर एक बार फिर…

Last Updated: January 13, 2026 02:06:01 IST

अमेरिका ने 8000 स्टूडेंट समेत 1 लाख वीजा किया कैंस‍िल, दुनिया भर में हड़कंप; जानें भारत पर कितना असर

US Visa Rule: आंकड़ों की मानें तो यह कार्रवाई पिछले साल के मुकाबले दोगुने से…

Last Updated: January 13, 2026 10:52:23 IST

T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने लिया संन्यास, इस दिन अपना आखिरी मैच खेलेंगी एलिसा हीली

Alyssa Healy Retirement: ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला…

Last Updated: January 13, 2026 10:41:32 IST

8 साल की उम्र में बनीं दरभंगा महाराज की तीसरी पत्नी, 64 साल तक रहीं विधवा; निधन के बाद किसको मिलेगी संपत्ति

Darbhanga Maharani: दरभंगा महाराज रियासत की आखिरी महारानी कामसुंदरी देवी का निधन हो गया है.…

Last Updated: January 13, 2026 10:57:09 IST

JEE Success Story: जेईई में रैंक 26, सेल्फ-स्टडी से ऐसे सपनों को किया सच, अब यहां से कर रहे हैं B.Tech

JEE Main IIT Success Story: राजस्थान के एक लड़के ने मेहनत और त्याग का उदाहरण…

Last Updated: January 13, 2026 10:06:34 IST