Hindi News / International / 90 People Killed In Attack On Pakistani Military Convoy Baloch Rebels Made Big Claim

पाकिस्तानी सैन्य काफिले पर हमले में 90 लोगों की मौत, बलूच विद्रोहियों ने किया बड़ा दावा

बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सैन्य काफिले पर हमले में 90 लोगों के मारे जाने का दावा किया

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Pakistan:बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) इन दिनों पाकिस्तानी सेना पर कहर बरपा रही है। बलूच विद्रोहियों ने रविवार को पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 90 सैनिकों के मारे जाने की खबर है। BLA ने दावा किया है कि मजीद ब्रिगेड ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला किया है। इसके बाद BLA के फतेह दस्ते ने हमला किया, जिससे मरने वाले कुल पाकिस्तानी सैनिकों की संख्या 90 हो गई।

काफिले में 7 बसें शामिल थीं शामिल

इस काफिले में 7 बसें शामिल थीं, जो क्वेटा से ताफ्तान जा रही थीं। तभी बलूचिस्तान के नोश्की में RCD हाईवे पर इसे निशाना बनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुए इस आत्मघाती हमले के बाद 3 पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर नोश्की भेजे गए। अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है, जबकि एंबुलेंस लगातार FC मुख्यालय की ओर दौड़ रही हैं।

‘7 आतंकियों ने कपड़े उतारे पीरियड्स की वजह से नहीं किया रेप…’, इजरायली महिला ने हमास को लेकर किया दिल दहला देने वाला खुलासा, सुन कांप जाएगी रूह

representative image

BLA के प्रवक्ता ने जारी किया बयान

BLA के प्रवक्ता जियानद बलूच ने बयान जारी कर कहा कि यह आत्मघाती हमला विस्फोटकों से भरे वाहन (VBIED) के जरिए किया गया। इस काफिले में कुल आठ बसें थीं, जिनमें पाकिस्तानी सैनिक सवार थे। मजीद ब्रिगेड ने आरसीडी हाईवे पर रखशान मिल के पास पाकिस्तानी सेना के इस काफिले को निशाना बनाया। आत्मघाती हमले में एक बस पूरी तरह नष्ट हो गई।

उन्होंने बताया कि आत्मघाती हमले के तुरंत बाद बीएलए के ‘फतेह दस्ते’ ने एक और बस को घेर लिया और उसमें मौजूद सभी सैनिकों को मार गिराया। बलूच ने कहा कि बीएलए इस हमले की जिम्मेदारी लेता है और जल्द ही मीडिया को आगे की जानकारी दी जाएगी।

Rahul Gandhi बार-बार वियतनाम क्यों जाते हैं? सबसे बड़े राज से उठ गया पर्दा, BJP ने कांग्रेस की दुखती रग पर रख दिया हाथ

 गर्मी से राहत चाहिए? चले आइए पहाड़ों की रानी मसूरी, सुकून भरी वादियों का हुआ मौसम सुहाना

Tags:

pakistan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue