India News (इंडिया न्यूज), Pakistan:बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) इन दिनों पाकिस्तानी सेना पर कहर बरपा रही है। बलूच विद्रोहियों ने रविवार को पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 90 सैनिकों के मारे जाने की खबर है। BLA ने दावा किया है कि मजीद ब्रिगेड ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला किया है। इसके बाद BLA के फतेह दस्ते ने हमला किया, जिससे मरने वाले कुल पाकिस्तानी सैनिकों की संख्या 90 हो गई।
इस काफिले में 7 बसें शामिल थीं, जो क्वेटा से ताफ्तान जा रही थीं। तभी बलूचिस्तान के नोश्की में RCD हाईवे पर इसे निशाना बनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हुए इस आत्मघाती हमले के बाद 3 पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर नोश्की भेजे गए। अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है, जबकि एंबुलेंस लगातार FC मुख्यालय की ओर दौड़ रही हैं।
representative image
BLA के प्रवक्ता जियानद बलूच ने बयान जारी कर कहा कि यह आत्मघाती हमला विस्फोटकों से भरे वाहन (VBIED) के जरिए किया गया। इस काफिले में कुल आठ बसें थीं, जिनमें पाकिस्तानी सैनिक सवार थे। मजीद ब्रिगेड ने आरसीडी हाईवे पर रखशान मिल के पास पाकिस्तानी सेना के इस काफिले को निशाना बनाया। आत्मघाती हमले में एक बस पूरी तरह नष्ट हो गई।
उन्होंने बताया कि आत्मघाती हमले के तुरंत बाद बीएलए के ‘फतेह दस्ते’ ने एक और बस को घेर लिया और उसमें मौजूद सभी सैनिकों को मार गिराया। बलूच ने कहा कि बीएलए इस हमले की जिम्मेदारी लेता है और जल्द ही मीडिया को आगे की जानकारी दी जाएगी।
गर्मी से राहत चाहिए? चले आइए पहाड़ों की रानी मसूरी, सुकून भरी वादियों का हुआ मौसम सुहाना