Live
Search
Home > विदेश > कौन है वो महिला जो ईरान के लिए है ट्रंप से भी ज्यादा खतरनाक? UN में निकाल दी खामेनेई की हेकड़ी; मुंह ताकते रह गए ईरानी अधिकारी

कौन है वो महिला जो ईरान के लिए है ट्रंप से भी ज्यादा खतरनाक? UN में निकाल दी खामेनेई की हेकड़ी; मुंह ताकते रह गए ईरानी अधिकारी

Iran: UN सिक्योरिटी काउंसिल की एक इमरजेंसी मीटिंग के दौरान मसीह अलीनेजाद ने संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए ईरान पर कई बार उनकी हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2026-01-16 11:26:46

Iran: ईरान के विद्रोह प्रर्दशन में अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं अब ईरानी एक्टिविस्ट मसीह अलीनेजाद ने ईरान पर बड़ा आरोप लगाया है. गुरुवार को यूनाइटेड नेशंस में बात करते हुए मसीह अलीनेजाद ने ईरानी सरकार पर बार-बार उनकी हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जब तक दुनिया गंभीर कार्रवाई नहीं करती देश के अंदर हो रहे क्रूर हत्याकांड और भी बदतर होते जाएंगे.

यह टकराव UN सिक्योरिटी काउंसिल की एक इमरजेंसी मीटिंग के दौरान हुआ. अलीनेजाद ने दूसरी तरफ बैठे ईरानी प्रतिनिधि से सीधे बात की.

मुझे तीन बार मारने की कोशिश की-अलीनेजाद

अलीनेजाद ने कहा “आपने (ईरान) मुझे तीन बार मारने की कोशिश की है. जो आदमी मुझे मारने आया था उसे मैंने अपनी आंखों से अपने ब्रुकलिन घर के बगीचे में देखा था.”

ईरानी अधिकारियों ने सीधे सामने देखा और कोई जवाब नहीं दिया.अलीनेजाद ने कहा कि तेहरान की हरकतें कट्टरपंथी ग्रुप्स जैसी हैं और उनके साथ वैसा ही बर्ताव किया जाना चाहिए.

ईरान ISIS की तरह बर्ताव कर रहा है-अलीनेजाद

उन्होंने कहा “इस्लामिक रिपब्लिक ISIS की तरह बर्ताव कर रहा है और उसके साथ ISIS जैसा ही बर्ताव किया जाना चाहिए. मासूम लोगों की जान बचाने का यही एकमात्र तरीका है.” उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान के अंदर दमन बढ़ रहा है और सिर्फ इंटरनेशनल निंदा काफी नहीं होगी.

बता दें कि अलीनेजाद जो US में रहती हैं और ईरानी शासन के सबसे बड़े आलोचकों में से एक हैं.

US ने ईरानी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया

ईरान में बढ़ती अशांति के बीच यूनाइटेड स्टेट्स ने एक इमरजेंसी सेशन बुलाया. यूनाइटेड नेशंस में अमेरिका के एम्बेसडर माइक वाल्ट्ज ने कहा कि देश के अंदर विरोध प्रदर्शन एक ऐतिहासिक पल है. वाल्ट्ज ने कहा कि ‘ईरान के इस्लामिक रिपब्लिक के क्रूर इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया कि लोग इस तरह से अपनी आजादी की मांग कर रहे हैं. प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और यूनाइटेड स्टेट्स ईरान के बहादुर लोगों के साथ खड़े हैं.’ वाल्ट्ज ने ईरान के इस दावे को खारिज कर दिया कि विरोध प्रदर्शन एक विदेशी साजिश थी.

UN ने दी ईरान पर हमले के खिलाफ चेतावनी 

इस बीच संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों ने संयम बरतने की अपील की और चेतावनी दी कि और ज़्यादा तनाव बढ़ने से क्षेत्र में अस्थिरता पैदा हो सकती है. सेक्रेटरी-जनरल एंटोनियो गुटेरेस की ओर से बोलते हुए, असिस्टेंट सेक्रेटरी-जनरल मार्था पोबी ने चेतावनी दी कि ईरान पर संभावित मिलिट्री हमला “पहले से ही विस्फोटक स्थिति को और अस्थिर कर देगा.”

गुटेरेस ने सभी पक्षों से ऐसे कामों से बचने को कहा जिनसे जान-माल का और नुकसान हो सकता है और दोहराया कि ईरान से जुड़े मुद्दे, जिसमें उसका न्यूक्लियर प्रोग्राम भी शामिल है, डिप्लोमेसी और बातचीत से हल किए जाने चाहिए.

MORE NEWS

Home > विदेश > कौन है वो महिला जो ईरान के लिए है ट्रंप से भी ज्यादा खतरनाक? UN में निकाल दी खामेनेई की हेकड़ी; मुंह ताकते रह गए ईरानी अधिकारी

कौन है वो महिला जो ईरान के लिए है ट्रंप से भी ज्यादा खतरनाक? UN में निकाल दी खामेनेई की हेकड़ी; मुंह ताकते रह गए ईरानी अधिकारी

Iran: UN सिक्योरिटी काउंसिल की एक इमरजेंसी मीटिंग के दौरान मसीह अलीनेजाद ने संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए ईरान पर कई बार उनकी हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: 2026-01-16 11:26:46

Iran: ईरान के विद्रोह प्रर्दशन में अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. वहीं अब ईरानी एक्टिविस्ट मसीह अलीनेजाद ने ईरान पर बड़ा आरोप लगाया है. गुरुवार को यूनाइटेड नेशंस में बात करते हुए मसीह अलीनेजाद ने ईरानी सरकार पर बार-बार उनकी हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जब तक दुनिया गंभीर कार्रवाई नहीं करती देश के अंदर हो रहे क्रूर हत्याकांड और भी बदतर होते जाएंगे.

यह टकराव UN सिक्योरिटी काउंसिल की एक इमरजेंसी मीटिंग के दौरान हुआ. अलीनेजाद ने दूसरी तरफ बैठे ईरानी प्रतिनिधि से सीधे बात की.

मुझे तीन बार मारने की कोशिश की-अलीनेजाद

अलीनेजाद ने कहा “आपने (ईरान) मुझे तीन बार मारने की कोशिश की है. जो आदमी मुझे मारने आया था उसे मैंने अपनी आंखों से अपने ब्रुकलिन घर के बगीचे में देखा था.”

ईरानी अधिकारियों ने सीधे सामने देखा और कोई जवाब नहीं दिया.अलीनेजाद ने कहा कि तेहरान की हरकतें कट्टरपंथी ग्रुप्स जैसी हैं और उनके साथ वैसा ही बर्ताव किया जाना चाहिए.

ईरान ISIS की तरह बर्ताव कर रहा है-अलीनेजाद

उन्होंने कहा “इस्लामिक रिपब्लिक ISIS की तरह बर्ताव कर रहा है और उसके साथ ISIS जैसा ही बर्ताव किया जाना चाहिए. मासूम लोगों की जान बचाने का यही एकमात्र तरीका है.” उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान के अंदर दमन बढ़ रहा है और सिर्फ इंटरनेशनल निंदा काफी नहीं होगी.

बता दें कि अलीनेजाद जो US में रहती हैं और ईरानी शासन के सबसे बड़े आलोचकों में से एक हैं.

US ने ईरानी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया

ईरान में बढ़ती अशांति के बीच यूनाइटेड स्टेट्स ने एक इमरजेंसी सेशन बुलाया. यूनाइटेड नेशंस में अमेरिका के एम्बेसडर माइक वाल्ट्ज ने कहा कि देश के अंदर विरोध प्रदर्शन एक ऐतिहासिक पल है. वाल्ट्ज ने कहा कि ‘ईरान के इस्लामिक रिपब्लिक के क्रूर इतिहास में पहले कभी नहीं देखा गया कि लोग इस तरह से अपनी आजादी की मांग कर रहे हैं. प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और यूनाइटेड स्टेट्स ईरान के बहादुर लोगों के साथ खड़े हैं.’ वाल्ट्ज ने ईरान के इस दावे को खारिज कर दिया कि विरोध प्रदर्शन एक विदेशी साजिश थी.

UN ने दी ईरान पर हमले के खिलाफ चेतावनी 

इस बीच संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों ने संयम बरतने की अपील की और चेतावनी दी कि और ज़्यादा तनाव बढ़ने से क्षेत्र में अस्थिरता पैदा हो सकती है. सेक्रेटरी-जनरल एंटोनियो गुटेरेस की ओर से बोलते हुए, असिस्टेंट सेक्रेटरी-जनरल मार्था पोबी ने चेतावनी दी कि ईरान पर संभावित मिलिट्री हमला “पहले से ही विस्फोटक स्थिति को और अस्थिर कर देगा.”

गुटेरेस ने सभी पक्षों से ऐसे कामों से बचने को कहा जिनसे जान-माल का और नुकसान हो सकता है और दोहराया कि ईरान से जुड़े मुद्दे, जिसमें उसका न्यूक्लियर प्रोग्राम भी शामिल है, डिप्लोमेसी और बातचीत से हल किए जाने चाहिए.

MORE NEWS