Hindi News / International / After Corona Now Brain Eating Amoeba Has Increased Tension First Case Found In South Korea Know How Deadly This Disease Is

कोरोना के बाद अब Brain-Eating Amoeba ने बढ़ाई टेंशन, दक्षिण कोरिया में मिला पहला मामला, जानें कितनी घातक है यह बीमारी

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कोरोना से कराह रहे दक्षिण कोरिया में अब एक बेहद खतरनाक और जानलेवा बीमारी ने दस्तक दे दी है। यह बीमारी किसी भी इंसान के दिमाग को संक्रमित कर सकती है जिससे उसकी जान भी जा सकती है। जानकारी दें, नेग्लरिया फाउलेरी नामक अमीबा की वजह से होने वाली इस बीमारी […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : कोरोना से कराह रहे दक्षिण कोरिया में अब एक बेहद खतरनाक और जानलेवा बीमारी ने दस्तक दे दी है। यह बीमारी किसी भी इंसान के दिमाग को संक्रमित कर सकती है जिससे उसकी जान भी जा सकती है। जानकारी दें, नेग्लरिया फाउलेरी नामक अमीबा की वजह से होने वाली इस बीमारी को ब्रेन-ईटिंग अमीबा भी कहा जाता है। ये अमीबा व्यक्ति के दिमाग में संक्रमण पैदा करता है। इस बीमारी की कोई वैक्सीन नहीं है और यह जानलेवा होती है।

घातक बीमारी है Brain-Eating Amoeba

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीमारी को काफी खतरनाक बताया जा रहा है। दक्षिण कोरिया में इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस’ (PAM) बीमारी की वजह से मौत हुई है जो नेग्लरिया फाउलेरी नामक ब्रेन-ईटिंग अमीबा की वजह से फैलती है। जानकारी के मुताबिक यह बीमारी पानी के जरिए फैलती है। बीमारी का शुरुआती चरणों में पता लगाना मुश्किल है क्योंकि यह तेजी से फैलती है और इसका पता आमतौर पर रोगी की मृत्यु के बाद चल पाता है। इसके पहले चरण में सिर के आगे हिस्से में तेज दर्द, बुखार, मतली और उल्टी का अनुभव हो सकता है। वहीं, दूसरे चरण में गर्दन में अकड़न, दौरा पड़ना, मानसिक तौर पर असंतुलन और हैलुसिनेशन्स (भ्रम) जैसे लक्षण होते हैं। गंभीर मामलों में मरीज कोमा में भी जा सकता है।

परमाणु हथियार बनाने से एक कदम दूर ईरान, अंदर की बात जान Trump को आया गुस्सा, अब दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा ये मुस्लिम देश

ऐसे फैलती है ये खतरनाक बीमारी

जानकारी दें, यह बीमारी एक अमीबा के कारण फैलती है। यह मुख्य रूप से मिट्टी के अलावा झीलों, नदियों और झरनों जैसे गर्म मीठे पानी के स्रोतों में पाया जाता है। पानी के जरिए यह अमीबा किसी भी इंसान के शरीर में पहुंच जाता है।आपको बता दें, इस बीमारी के कारण अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

Tags:

coronacoronavirus
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue