Hindi News / International / America Former President Trumps Difficulties Increased

America: पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की बढ़ीं मुश्किलें, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा – मुझ पर अभियोग लगाए जाने की आंशका

India News,(इंडिया न्यूज), America: अमेरिका(America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। जिसकी जानकारी देते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक पोस्ट कर कहा कि, 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने के प्रयासों की न्याय विभाग जांच कर रहा है […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News,(इंडिया न्यूज), America: अमेरिका(America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है। जिसकी जानकारी देते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक पोस्ट कर कहा कि, 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने के प्रयासों की न्याय विभाग जांच कर रहा है और वह उसके निशाने पर हैं व जल्द ही अमेरिकी अभियोजकों द्वारा आरोपित किया जा सकता है। बता दें कि, ट्रंप ने यह खुलासा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक पोस्ट में किया है। जिसमें उन्हें एक पत्र रविवार की रात को मिला है और उन्हें आशंका है कि उन पर अभियोग लगाया जाएगा।

ट्रंप पर लग सकते है ये आरोप (America)

ट्रंप के इस खुलासे के बाद कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसके बाद अगर कानूनी विशेषज्ञों की माने तो उनका कहना है कि, पूर्व राष्ट्रपति पर संभावित आरोपों में अमेरिका को धोखा देने की साजिश और आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालना शामिल हो सकता है। बता दें कि,इस तरह का पत्र अक्सर एक अभियोग से पहले होता है और इसका इस्तेमाल जांच के तहत व्यक्तियों को सलाह देने के लिए किया जाता कि अभियोजकों ने उन्हें अपराध से जोड़ने वाले सबूत एकत्र किए हैं।

2 अप्रैल से शुरू होगा ट्रंप के टैरिफ का आतंक, भारत की कंपनियों के शेयरों में मचेगी भारी उथल-पुथल, खौफ में जी रहे बड़े-बड़े उद्योगपति

America

पहले से हीं लगे है ये आरोप (America)

बता दें कि, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पहले से ही मुश्किलों से घिरे हुए है। ट्रंप पर अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान फ्लोरिडा में गोपनीय दस्तावेजों की अवैध जमाखोरी करने और न्यूयॉर्क में एक पोर्न स्टार को रिश्वत देने के मुकदमों का सामना कर रहे हैं। वहीं इसके अलावा भी वह जॉर्जिया में एक चुनाव में हस्तक्षेप के मामले का भी सामना कर रहे हैं। इन मामलों में चल रही जांच निष्कर्ष के करीब है। वह 2024 के रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति के लिए नामांकन का पीछा कर रहे हैं।

ये भी पढ़े

 

Tags:

Donald TrumpUS Justice DepartmentWorld Hindi NewsWorld News In Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue