Hindi News / International / America Has Deployed Us Anti Missile System In Israel Iran Seems To Be Very Angry With This Military Aid Being Given To Israel By America

अमेरिका ने इजरायल को दी ऐसी नायाब चीज, जिससे तिलमिला गया ईरान, अब क्या करेंगे खामेनई?

Israel Iran War: अमेरिका ने इजरायल में यूएस एंटी मिसाइल सिस्टम की तैनाती कर दी है। अमेरिका द्वारा इजरायल को दी जा रही इसी सैन्य सहायता से ईरान काफी गुस्से में नजर आ रहा है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Israel Iran War: इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध के बीच खबर आ रही है कि, अमेरिका पर ईरान भड़क उठा है। दरअसल मामला ये है कि, अमेरिका लगातार इजरायल को इस युद्ध के लिए हथियार दे रहा है। ये तो पूरी दुनिया को पता है कि इजरायल का साथ अमेरिका शुरू से दे रहा है। ये बात किसी से छुपी नहीं है। तो वहीं दूसरी तरफ ईरान का साथ रूस दे रहा है। अब खबर आ रही है कि, अमेरिका ने इजरायल में यूएस एंटी मिसाइल सिस्टम की तैनाती कर दी है। अमेरिका द्वारा इजरायल को दी जा रही इसी सैन्य सहायता से ईरान काफी गुस्से में नजर आ रहा है। इसको लेकर ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराघची ने बहुत ही बड़ी चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा है कि, इजरायल में अपने सैनिकों को तैनात करके अमेरिका इनकी जान को खतरे में डाल रहा है।

अमेरिका ने इजरायल में ऐसा क्या तैनात कर दिया?

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, जब ईरान ने 1 अक्टूबर को इजरायल पर करीब 200 मिसाइल दागे थे। तब भी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी सेना को ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश दिया था। हम आपको बताते चलें कि, ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग के बीच अमेरिका लगातार इजरायली सीमा पर अपने सैनिकों की तैनाती कर रहा है। अब इस पर ईरान की प्रतिक्रिया सामने आई है। ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराघची ने कहा, “अमेरिका इजरायल को रिकॉर्ड स्तर पर हथियार मुहैया करा रहा है।” पेंटागन ने शुक्रवार को कहा कि वह ईरानी मिसाइल हमलों के बाद इजरायल की मिसाइल रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए वहां थाड बैटरियां तैनात करेगा। थाड एक रक्षात्मक प्रणाली है, जो सामने से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराने की क्षमता रखता है।

भारत में मुस्लिमों के साथ…Trump सरकार ने ये क्या कह दिया? RAW पर भी प्रतिबंध लगाने की कही बात

Israel Iran War ( अमेरिका ने इजरायल में एंटी टैंक मिसाइल किया तैनात )

दूल्हा-दुल्हन ने अपने सुहागरात का बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक यूजर बोला- ‘भाई अपडेट देते रहना’

ईरान-इजरायल के बीच का विवाद

हम आपको बताते चले कि, (1 अक्टूबर, 2024) को ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने इजरायली ठिकानों पर लगभग 180 मिसाइलों से हमला कर दिया था। इजरायल के एक टीवी चैनल के अनुसार ईरान की ओर से कम से कम 200 जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें दागी गईं, जिससे पूरे देश में सायरन बजने लगे और लाखों लोग शेलटर्स की ओर भागते हुए अपनी जान बचाई थी।

‘काले हिरण का शिकार किया फिर उसे पकाकर खा गए…’ बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद इस शख्स ने Salman Khan को दी ये बड़ी सलाह

Tags:

Ali KhameneiAmericaIndia newsindianewsInternational News in Hindiisrael iran warWorld News In Hindiइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue