ADVERTISEMENT
होम / विदेश / America:राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामास्वामी का चीन पर तंज, भारत से दोस्ती को बताया खास

America:राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामास्वामी का चीन पर तंज, भारत से दोस्ती को बताया खास

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : September 22, 2023, 6:36 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

America:राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामास्वामी का चीन पर तंज, भारत से दोस्ती को बताया खास

America

India News (इंडिया न्यूज़),America: भारत और चीन के रिश्ते से पूरी दुनिया वाकिफ है। वहीं इन दिनों अमेरिका से भारत की दोस्ती कही ना कही चीन को चैन की नींद नहीं सोने दे रही है। वहीं अब चीन के लिए एक और खतरा का संकेत सामने आया है। जहां अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी ने चीन पर तंज कसते हुए भारत से दोस्ती को खास बताया है।

विवेक रामास्वानी की रणनीति (America)

जानकारी के लिए बता दें कि, विवेक रामास्वामी एक संबोधने के दौरान कहते है कि, हमारे पास स्पष्ट दृष्टिकोण है। हम चीन के साथ आर्थिक स्वतंत्रता की घोषणा करेंगे और अमेरिकी समृद्धि को बढ़ाने पर ध्यान देंगे। मैं यहां आप लोगों से झूठ नहीं कहूंगा कि हम सब चीजें तुरंत हासिल कर लेंगे। हम चीन से अलग होने के बारे में गंभीर हैं। लेकिन इसके लिए हमें भारत के साथ रिश्ता मजबूत करना होगा।

चीनी स्वतंत्रता के चार मुख्त तत्व- रामास्वामी

(America)

इसके साथ ही आगे बात करते हुए रामास्वामी ने कहा कि, अगर वह अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो चीनी स्वतंत्रता के चार मुख्य तत्व होंगे। पहला जलवायु परिवर्तन एजेंडे से आजादी, जो सिर्फ तमाशा और धोखा है। दूसरा सेमीकंडक्टर चिप्स का उत्पादन बढ़ाकर। तीसरा, सैन्य खर्चें बढ़ाकर और चौथा चीनी दवा आपूर्ति खत्म करके हम चीन से आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो सकते हैं।

कई लोग मेरे आगे बढ़ने से नाराज- रामास्वामी

(America)

जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिका में इन दिनों राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी कुछ ज्यादा ही विख्यात हो रहे है। जिसके बाद हाल ही में रामास्वामी ने एक स्थानीय मीडिया से कहा था कि, जब से मैंने दूसरी बहस में अच्छा प्रदर्शन किया है, तबसे ही कड़ी आलोचना की जा रही है। यह सब प्रक्रिया का हिस्सा है, इसलिए खुली बहस के लिए आमंत्रित करता हूं। वास्तविकता यह है कि कई लोग मेरे आगे बढ़ने से नाराज हैं और मानते हैं कि 38 साल का व्यक्ति अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए बहुत छोटा है।

ये भी पढ़े

Tags:

Vivek ramaswamyWorld Hindi NewsWorld News In Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT