India News (इंडिया न्यूज),US:अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में आग लग गई। विमान में 172 यात्री सवार थे। विमान में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। सबसे खास बात यह है कि फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। विमान में जब आग लगी, तब वह एयरपोर्ट के गेट नंबर C38 पर था।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में विमान के आसपास से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। इससे पता चलता है कि आग भीषण थी। हालांकि, कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। जिस विमान में आग लगी थी, वह बोइंग 737-800 मॉडल का था।
us
अमेरिकन एयरलाइंस का यह विमान कोलोराडो स्प्रिंग्स एयरपोर्ट से उड़ा था और इसे डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया।फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि सुरक्षित लैंडिंग के बाद फ्लाइट 1006 गेट पर पहुंच गई, लेकिन उसके बाद इसके इंजन में दिक्कत आ गई। इस विमान में कुल 172 यात्री और छह क्रू मेंबर मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित निकालकर टर्मिनल भेज दिया गया।
❗️Flightradar24 data reveals the AA plane that caught fire was a Boeing 737 en route from Colorado Springs to Dallas but was diverted to Denver
New eyewitness footage shows passengers fleeing the plane as it burns. https://t.co/nUDn1IlO6K pic.twitter.com/SRMcwtQfIG
— RT (@RT_com) March 14, 2025
अमेरिका में पिछले कुछ महीनों में कई विमान हादसे हुए हैं। कैलिफोर्निया में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 18 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसकी टक्कर अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक (H-60) से हो गई।
इस हादसे में विमान में सवार सभी 67 लोगों की मौत हो गई। पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में एक छोटा मेडिकल विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में 6 लोग सवार थे। यह विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
Delhi Weather News Today: दिल्ली में बादल-बूंदाबांदी संग मनेगी होली, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का दिखेगा असर, जानें आज का मौसम
Today Horoscope: मेष से लेकर मीन तक कैसी रहेगी 12 राशियों के लिए 14 मार्च की ग्रह चाल, जानें आज का राशिफल!
IPL2025: Punjab Kings ने धर्मशाला में ट्रेनिंग कैंप शुरू किया, आईपीएल 2025 की तैयारी जोरों पर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.