होम / विदेश / PM Shehbaz ने जिसे बताया अपना भाई, उसी ने पीठ में घोंपा छुरा, 10 हजार से ज्यादा पाकिस्तानियों को जेल में ठूंसा

PM Shehbaz ने जिसे बताया अपना भाई, उसी ने पीठ में घोंपा छुरा, 10 हजार से ज्यादा पाकिस्तानियों को जेल में ठूंसा

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : January 16, 2025, 2:09 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

PM Shehbaz ने जिसे बताया अपना भाई, उसी ने पीठ में घोंपा छुरा, 10 हजार से ज्यादा पाकिस्तानियों को जेल में ठूंसा

Pakistani Foreign Minister (पाकिस्तानी विदेश मंत्री)

India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Foreign Minister: पाकिस्तान अक्सर दावा करता है कि, इस्लाम के गढ़ सऊदी अरब के साथ उसके बहुत मजबूत रिश्ते हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने तो सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को अपना भाई तक कह दिया है। वहीं, अब पाकिस्तान की शाहबाज शरीफ सरकार ने माना है कि सऊदी अरब पाकिस्तानी नागरिकों पर काफी सख्त हो गया है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पाकिस्तान की संसद में देश के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने खुलासा किया है कि दुनिया के अलग-अलग देशों में करीब 20 हजार पाकिस्तानी नागरिक कैद हैं। जिनमें से अकेले 10 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सऊदी अरब की जेल में कैद हैं। सऊदी जेल में कैद ये पाकिस्तानी कई अपराधों में शामिल थे। इसी वजह से इन्हें सऊदी अरब सरकार ने कैद किया है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने संसद में क्या कहा? 

पाक विदेश मंत्री इशाक डार ने संसद में कहा, “विदेशी जेलों में 19,997 पाकिस्तानी कैद हैं। इसमें से 10,279 पाकिस्तानी अकेले सऊदी अरब की जेल में कैद हैं। इन्हें वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “जिन लोगों की सजा पूरी हो रही है और उनके यात्रा दस्तावेज समाप्त हो गए हैं, उन्हें फिर से जारी किया जा रहा है।” इशाक डार ने पाकिस्तानी समुदाय से उन लोगों के जुर्माने का भुगतान करने में मदद करने की अपील की, जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है। उन्होंने यह भी कहा कि इन पाकिस्तानियों को देश वापस लाने में कोई बाधा नहीं है। 

Trudeau के इस्तीफे के बाद भारत को खुश करने के लिए कनाडा ने खोल दिया पिटारा, भारतीय छात्रों-कर्मियों को मिलेगा ये बंपर लाभ

सऊदी अरब ने जताई सहमति

सऊदी अरब द्विपक्षीय समझौते के तहत 570 कैदियों को वापस भेजने पर सहमत हो गया है। पाकिस्तान के 88वें राजनयिक मिशन के आंकड़ों के मुताबिक, 10 देशों में 68 पाकिस्तानी नागरिकों को मौत की सजा सुनाई गई है, जो कभी भी दी जा सकती है। दुनिया के अलग-अलग देशों की जेलों में कैद पाकिस्तानियों पर आतंकवाद, हत्या, ड्रग तस्करी, मानव तस्करी, अवैध प्रवास समेत कई तरह के हमलों के आरोप हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा पाकिस्तानी सऊदी जेलों में कैद हैं। वहीं, पड़ोसी यूएई में 5,292 पाकिस्तानी कैद हैं उन पर धन शोधन, धोखाधड़ी, जासूसी, ड्रग्स और मानव तस्करी का आरोप है।

इस देश में 10 लड़कों के साथ रात बिताती है बेटी, बाप खुद सजाता है लाड़ली का कमरा, शादी से पहले ही मना लेती है सुहागरात!

Tags:

Issaq DarMohammed bin SalmanPM Shehbaz Sharif

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT