Hindi News / International / Ayatollah Ali Khamenei For The First Time A Special Women Plane Has Landed In Mashhad Iran In Which All The Planes Were Women

मुस्लिम देश की हुई इंटरनेशनल बेइज्जती…फिर डैमेज कंट्रोल के चक्कर में रच डाला इतिहास, आसमान में किया ऐसा धमाका

Women only Flight Lands In Iranian Holy City Mashhad: पहली बार ईरान के मशहद में महिलाओं का एक विशेष विमान उतरा है, जिसमें सभी महिलाएं थीं।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Women only Flight Lands In Iranian Holy City Mashhad: ईरान ने रविवार (22 दिसंबर, 2024) को एक नया कीर्तिमान रच दिया है। दरअसल पूरा मामला ये है कि, रविवार को पहली बार ईरान के मशहद में एक महिला पायलट और चालक दल के सदस्यों, 110 महिला यात्रियों के साथ एक विशेष विमान उतारा गया। दरअसल, यह महिला विशेष विमान पैगंबर मोहम्मद की बेटी फातिमा अल-जहरा के जन्मदिन के अवसर पर किया गया था। ईरान मीडिया के अनुसार, पहली बार ईरान के मशहद में महिलाओं का एक विशेष विमान उतरा है, जिसमें सभी महिलाएं थीं। ईरान सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, एक ईरानी एयरलाइन ने रविवार को महिलाओं के लिए एक दुर्लभ उड़ान का संचालन किया है, जो पहली बार पूर्वोत्तर के पवित्र शहर मशहद में उतरी।

ईरान सरकार ने जारी किया बयान

ईरान सरकार ने आगे कहा कि इस उड़ान की महिला पायलट शाहरज़ाद शम्स थीं। इस उड़ान का नाम ईरान बानो यानी ईरान लेडी रखा गया था। उड़ान का स्वागत करने के लिए मशहद के हाशमीनेजाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे। आपको बता दें कि मशहद ईरान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, यहाँ इमाम रजा का पवित्र दरगाह है, जो शिया मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र स्थानों में से एक है।

भारत में मुस्लिमों के साथ…Trump सरकार ने ये क्या कह दिया? RAW पर भी प्रतिबंध लगाने की कही बात

Women only Flight Lands In Iranian Holy City Mashhad (ईरान में पहली बार उतरा लेडी स्पेशल विमान)

खेल रत्न पुरस्कार नॉमिनीस की लिस्ट में नहीं है Manu Bhaker का नाम, ओलंपिक पदक विजेता के पिता ने किया बड़ा खुलासा, मचा हंगामा

ईरान में कई महिलाएं बनीं पायलट

आपको बता दें कि हाल ही में ईरान में कई महिलाएं पायलट बनी हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर 2019 में पायलट नेशात जहांदारी और को-पायलट फोरूज फिरोजी इस्लामिक देश के इतिहास में यात्री विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट थीं। मशहद ईरान का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है। जानकारी के मुताबिक, मशहद तेहरान से करीब 900 किलोमीटर दूर है। हम आपको जानकारी के लिए मशहद पहले एक छोटा सा गांव था, जिसे 9वीं शताब्दी तक सनाबाद के नाम से जाना जाता था।

पीवी सिंधू की शादी की पहली फोटो आई सामने, इन्हें बनाया हमसफर; यहाँ और इस दिन होगा रिसेप्शन

 

Tags:

Ayatollah Ali Khameneifirst time a special women plane has landed in Mashhad Iraniran news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue