Hindi News / International / Ayatollah Ali Khamenei Speech Irans Supreme Leader Will Give A Sermon On Friday After Years This Step Of Khamenei Is Related To The Attack On Israel616005

ईरान के सुप्रीम लीडर सालों बाद देंगे शुक्रवार को उपदेश, इजरायल पर हमले से जुड़ा है खामेनेई का यह कदम

Ayatollah Ali Khamenei Speech: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार की नमाज़ के बाद सार्वजनिक उपदेश देने के लिए तैयार हैं।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Ayatollah Ali Khamenei Speech: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने शुक्रवार की नमाज़ के बाद सार्वजनिक उपदेश देने के लिए तैयार हैं। जहां दुश्मन देश इज़रायल पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले के बाद अपने देश की योजनाओं पर बात कर सकते हैं। दरअसल, खामेनेई शुक्रवार का उपदेश लगभग पाँच वर्षों के बाद देंगे। गाजा में इज़रायल-हमास युद्ध की एक साल की सालगिरह से तीन दिन पहले आएगा, जो ईरान समर्थित फिलिस्तीनी समूह के 7 अक्टूबर के हमले से शुरू हुआ था। बता दें कि, प्रार्थना तेहरान समर्थित लेबनानी सशस्त्र आंदोलन हिजबुल्लाह के मारे गए नेता हसन नसरल्लाह के लिए सुबह 10:30 बजे (0700 GMT) स्मृति समारोह के बाद होगी।

रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने क्या कहा?

बता दें कि, खामेनेई के प्रति जवाबदेह ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि मंगलवार को लगभग 200 मिसाइलों का हमला इजरायल द्वारा सितंबर के अंत में बेरूत में गार्ड्स कमांडर अब्बास निलफोरुशन के साथ नसरल्लाह की हत्या और जुलाई में तेहरान में हमास नेता इस्माइल हनियेह की हत्या का बदला लेने के लिए किया गया था। वहीं खामेनेई ने आखिरी बार जनवरी 2020 में शुक्रवार की नमाज़ का नेतृत्व किया था। जब ईरान ने इराक में अमेरिकी सेना के अड्डे पर मिसाइलें दागी थीं। यह उस हमले के जवाब में था जिसमें सम्मानित रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी।ईरानी मीडिया ने बताया कि गुरुवार को तेहरान में गाजा पट्टी और लेबनान में इजरायल के अपराधों की निंदा करने के लिए तेहरान में पूर्व अमेरिकी दूतावास की इमारत के बाहर हिजबुल्लाह और ईरान के झंडे लहराते हुए भीड़ जमा हुई।

भारत में मुस्लिमों के साथ…Trump सरकार ने ये क्या कह दिया? RAW पर भी प्रतिबंध लगाने की कही बात

Ayatollah Ali Khamenei Speech: रान के सुप्रीम लीडर सालों बाद देंगे शुक्रवार को उपदेश

क्या है इजरायली खुफिया एजेंसी का पूरा नाम, जानिए कैसे चुने जाते हैं एजेंट्स और कामयाबी का राज?

नसरल्लाह की मौत पर ईरान में सार्वजनिक शोक

दरअसल, खामेनेई ने नसरल्लाह के लिए ईरान में सार्वजनिक शोक की घोषणा की थी। उन्होंने बुधवार को कहा था कि हिजबुल्लाह प्रमुख की मौत कोई छोटी बात नहीं है। दरअसल, हमास, हिजबुल्लाह और मध्य पूर्व के अन्य सशस्त्र समूह ईरान-संरेखित प्रतिरोध की धुरी का हिस्सा हैं, जो इजरायल और उसके सहयोगी, संयुक्त राज्य अमेरिका का विरोध करते हैं। वहीं ईरान ने कहा है कि इस सप्ताह का हमला आत्मरक्षा में किया गया था। अगर इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की तो उस पर कुचलने वाले हमले की चेतावनी दी।

मिडिल ईस्ट में होने वाला है कुछ बड़ा खेल! पहले US सैनिक और अब इस पश्चिमी देश ने दौड़ाई सेना, भारत ने भी खाड़ी में तैनात किए जहाज

Tags:

hezbollahIndia newsindianewsiran newsIsraelisrael iran warIsrael-Iran Conflictlatest india newsNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue