Hindi News / International / Balochistan Bla Took Responsibility For The Attacks On These Places In Balochistan Know What They Said

Balochistan: BLA ने ली बलूचिस्तान के इन जगहों पर हुए हमले की जिम्मेदारी, जानें क्या कहा

India News(इंडिया न्यूज),Balochistan: बलूचिस्तान में हुए हमले को लेकर बातें तेज होने लगी थी। जिसके बाद सशस्त्र समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बलूचिस्तान के नोशकी, तुरबत और बुलेदा में हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही BLA के प्रवक्ता इस विषय पर बतातें हुए जीयांद बलूच ने बुधवार को एक बयान में […]

BY: Shubham Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Balochistan: बलूचिस्तान में हुए हमले को लेकर बातें तेज होने लगी थी। जिसके बाद सशस्त्र समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बलूचिस्तान के नोशकी, तुरबत और बुलेदा में हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही BLA के प्रवक्ता इस विषय पर बतातें हुए जीयांद बलूच ने बुधवार को एक बयान में कहा कि, BLA लड़ाकों ने स्नाइपर्स और भारी हथियारों का इस्तेमाल कर नोशकी के बलघानी, केशांगी इलाके में पाकिस्तानी सेना की चौकियों को निशाना बनाया।

एक सैनिक की हुई मौत

मिली जानकारी के लिए बता दें कि, इस हमले में एक सैनिक की तत्काल मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। वहीं बीएलए के बयान में आगे बताया गया है कि गुरुवार को तुर्बत में बालोची बाजार के पास आबसीर इलाके में उनके लड़ाकों ने ग्रेनेड लॉन्चर का इस्तेमाल कर हमले को अंजाम दिया।

5 लाख UAE करेंसी के बदले भारत में मिलेगी इतनी रकम, मालामाल हो जाएंगे आप, दिरहम के मुकाबले कितना मजबूत है भारतीय रुपए?

Balochistan

जीयांद बलूच  का दावा

इसके साथ ही बता दें कि, प्रवक्ता जीयांद बलूच ने दावा किया कि, इस हमले से पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा, 24 दिसंबर की शाम को बीएलए ने ग्रेनेड हमले से बुलेदा में पाकिस्तानी सेना की चौकी को निशाना बनाया। आगे प्रवक्ता के अनुसार, इससे चौकी पर मौजूद दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। बयान के अंत में, जीयांद बलूच ने इस तरह के हमले जारी रखने के समूह के दृढ़ संकल्प पर जोर दिया जब तक कि स्वतंत्र मातृभूमि का उनका लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता।

ये भी पढ़े

Tags:

AttacksbalochistanTop news in USworld newsWorld news liveworld news today

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue