Hindi News / International / Bangladesh Hindu Minority Violence We Can Capture Kolkata In 4 Days The Person Who Saved My Life Now The Muslim Fundamentalists Are Threatening Him The Blood Of Sanatanis Will Boil After Watch

'4 दिन में कर सकते हैं कोलकाता पर कब्जा', जिसने बचाई जान, अब उसी को आंख दिखा मुस्लिम कट्टरपंथी, वीडियो देख खौल जाएगा सनातनियों का खून

Bangladesh Hindu Minority Violence: मेजर शरीफ ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बांग्लादेश चार दिन में कोलकाता पर कब्जा कर सकता है। उसने आगे कहा कि मैं भारत को बताना चाहता हूं, हम चार दिन में सब कुछ हल कर देंगे।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh Hindu Minority Violence: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में इस्कॉन मंदिर पर हुए हमले और हिंदू समुदाय के लोगों पर हमलों ने चिंता को और बढ़ा दिया है। वहीं बांग्लादेश सरकार ने इन घटनाओं की जांच करने का वादा किया है, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। इस हिंसा को लेकर बांग्लादेश में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बहस तेज हो गई है। इस बीच, बांग्लादेश के सेवानिवृत्त मेजर शरीफ ने विवादित बयान दिया है। उसने कहा कि भारत और अमेरिका भी उनके सामने नहीं टिक सकते और उनका दावा है कि बांग्लादेश में 30 लाख छात्र हैं जो उनके साथ खड़े हैं।

हमें कोई नहीं रोक सकता

बता दें कि, मेजर शरीफ का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो बांग्लादेश चार दिन में कोलकाता पर कब्जा कर सकता है। उसने आगे कहा कि मैं भारत को बताना चाहता हूं, हम चार दिन में सब कुछ हल कर देंगे। हमारी सेना मजबूत है और हमारे लोग हमारे साथ हैं। कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती।दरअसल, बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे वहां सुरक्षा स्थिति गंभीर होती जा रही है।

खुशी तब तक पूरी नहीं होगी जब तक…,ईद पर सूडान सेना प्रमुख ने दिया ऐसा बयान, वीडियो देख दंग रह गए लोग

S jaishankar US Visit : एस जयशंकर की अमेरिका यात्रा

‘बातचीत की ओर मुड़ रही युद्ध की सुई’, PM मोदी के खास दूत का ऐलान, रूस-यूक्रेन जंग को रुकवा भारत बनेगा विश्व गुरु!

भारत और बांग्लादेश के संबंधों पर असर

दरअसल, अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठा रहा है। लेकिन सरकार की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इस्कॉन मंदिर में भी आगजनी की गई, इसके अलावा मंदिर में तोड़फोड़ की भी खबर है। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की बढ़ती घटनाओं का भारत-बांग्लादेश संबंधों पर गहरा असर पड़ सकता है। बता दें कि, दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सांस्कृतिक संबंध लंबे समय से आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन इन घटनाओं के बाद दोनों देशों के संबंधों में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। हाल ही में हुई हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर हिंदुओं के खिलाफ कई भड़काऊ भाषणों के वीडियो सामने आ रहे हैं।

जिम में हिजाब पहनकर महिलाओं का कसरत, कोई मर्द नहीं जा सकता था अंदर, वरना देखता ऐसा नजारा!

Tags:

BangladeshBangladesh Hindu Minority ViolenceHinduHindu minoritiesIndiaIndia newsindianewsISKCON TempleISKONlatest india newsminorities' rightsNewsindiapolitical crisisretired MajorSecurityStatementtensionstoday india newsviolence
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue