Hindi News / International / Benjamin Netanyahu Israeli Military Said On Thursday That It Had Attacked A Base Of The Iran Backed Militant Group Hezbollah In Southern Lebanon

इजरायल-लेबनान के बीच सच में हुआ है युद्ध विराम? सीजफायर के चंद घंटों के अंदर ही Netanyahu की सेना ने किस पर कर दिया हमला, भड़क उठा इस्लामिक देश

Israel Hezbollah War: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम को अभी 48 घंटे भी नहीं हुए हैं कि इजराइली जेट फाइटर्स को एयर बेस से उड़ान भरकर दक्षिणी लेबनान में हवाई हमला करना पड़ा।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Israel Hezbollah War: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध विराम को अभी 48 घंटे भी नहीं हुए हैं कि इजराइली जेट फाइटर्स को एयर बेस से उड़ान भरकर दक्षिणी लेबनान में हवाई हमला करना पड़ा। वजह यह थी कि दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के रॉकेट साइट पर आतंकी गतिविधियां देखी गईं। इजराइली जेट्स ने जाकर टारगेट पर हमला किया और फिर एयर बेस पर वापस आ गए। युद्ध विराम समझौते के मुताबिक इजराइल को अगले दो महीनों के अंदर धीरे-धीरे दक्षिणी लेबनान से अपनी सेना वापस बुलानी है। उसे अपनी सेना को दक्षिणी लेबनान और इजराइल के बीच ब्लू लाइन के पार ले जाना है। यह इजराइल और लेबनान के बीच की सीमा नहीं बल्कि वापसी की रेखा है। 

युद्ध विराम के कुछ घंटे के बाद ही इजरायल ने किया हमला

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इजरायल-लेबनान युद्ध विराम को अभी कुछ घंटे ही हुए थे कि इजराइली सेना को फिर से अपनी बंदूकों का मुंह खोलना पड़ा। जिसमें दो लोगों के घायल होने की खबर है। उसके 48 घंटे के अंदर ही इजराइली वायुसेना ने भी हवाई हमला किया। युद्ध विराम के बाद यह पहला हवाई हमला था। इजराइली सेना ने बयान जारी कर कहा कि दक्षिणी लेबनान में मध्यम दूरी के रॉकेट के साथ हिजबुल्लाह साइट के अंदर आतंकी गतिविधि का पता चला है। इजरायली लड़ाकू विमानों ने हवाई हमला करके उस खतरे को नाकाम कर दिया। इजरायली सेना ने यह भी कहा कि इजरायली सेना दक्षिणी लेबनान में मौजूद है और संघर्ष विराम समझौते के किसी भी उल्लंघन को विफल करने के लिए काम कर रही है।

भारत में मुस्लिमों के साथ…Trump सरकार ने ये क्या कह दिया? RAW पर भी प्रतिबंध लगाने की कही बात

Israel Hezbollah War (इजरायल ने संघर्ष विराम के एक दिन बाद लेबनान में किया हमला)

अजमेर शरीफ दरगाह पर अदालती नोटिस पर भड़क गए अशोक गहलोत, PM मोदी और RSS को दी सलाह

आईडीएफ का रुख पहले से हैं स्पष्ट

एक दिन पहले ही दक्षिणी लेबनान में एक संदिग्ध वाहन जो नो मूवमेंट जोन की ओर तेजी से बढ़ रहा था, उस पर फायरिंग करनी पड़ी थी। आईडीएफ ने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया है कि आईडीएफ संघर्ष विराम के तहत काम कर रहा है। दक्षिणी लेबनान में आईडीएफ के सैनिक अपने ठिकानों पर तैनात हैं। इजरायली वायुसेना लेबनानी इलाके में कार्रवाई के लिए हमेशा तैयार रहती है। आईडीएफ एयर डिफेंस डिफेंसिव मोड में तैयार रहती है। इतना ही नहीं, होम फ्रंट कमांड की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में भी अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। आईडीएफ ने यह भी चेतावनी दी है कि जो भी संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गलती से भी ना हो जाए आपसे ये 4 काम, वरना नाराज़ हो जाएंगी मां लक्ष्मी, जिंदगीभर झेलनी पड़ेगी गरीबी

 

Tags:

benjamin netanyahuIndia newsindianewsInternational News in HindiIsrael Air StrikeIsrael broke ceasefireIsrael-Hezbollah Warworld newsWorld News In Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue