India News (इंडिया न्यूज), Netanyahu Secret Mission: बेंजामिन नेतन्याहू का देश इजरायल (Israel) इन दिनों बेहद मुश्किल हालातों से गुजर रहा है। इजरायल और ईरान (Iran) की जंग में दोनों देशों में जबरदस्त तबाही मची हुई है। आसमान से मिसाइलों के रूप में मौत बरस रही है और मौतों की गिनती तो करना भी मुश्किल हो रहा है। इजरायल का वर्ल्ड फेमस डिफेंस सिस्टम भी धराशाई हो रहा है, इस बीच नेतन्याहू के एक ‘सीक्रेट मिशन’ को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि ये मिशन यहूदी देश का आखिरी सहारा है और मुस्लिम देश की तबाही है। इस मिशन से जुड़ी कई दिलचस्प जानकारी लीक भी हो गई हैं।
बताया जा रहा है कि नेतान्याहू अपने देश में पिछले 20 सालों से एक सीक्रेट मिशन चला रहे हैं और ये मिशन खास कर ईरान को तबाह करने के लिए तैयार किया गया है। यरूशलम पोस्ट की मानें तो इस प्रोजेक्ट में नेतान्याहू ने पैसा पानी की तरह बहाया है और ऐसे हथियार तैयार करवाए हैं, जिसके आगे ईरान पूरी तरह से फ्लॉप हो जाएगा। इन हथियारों में ऐसी मिसाइलें हैं जिन्हें ट्रैक नहीं किया जा सकेगा। ये राज नेतान्याहू ने बहुत जतन से छुपा कर रखा लेकिन गलती से सारी बात लीक तब हुई जब उन्होंने दूसरे देशों को ये हथियार सप्लाई किए।
Benjamin Netanyahu Secret Mission: नेतान्याहू का सीक्रेट मिशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान भी अपने स्तर से इजरायल की तबाही की तैयारी कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि अयातुल्ला ने जमीन के अंदर न्यूक्लियर फैसिलिटी और बैलिस्टिक मिसाइलें दबाकर रखी हैं। ईरान के हथियारों की लोकेशन की वजह से अमेरिका परेशान है क्योंकि अगर इजरायल ने ये तबाह किया तो दुनियाभर में तेल की कीमतें जबरदस्त बढ़ने का बड़ा खतरा है। इसे तबाह ना करने की शर्त पर ही अमेरिका ने इजरायल की मदद करने का फैसला किया है।
चीख पड़े घायल Netanyahu, आ गई मुस्लिम देश की तबाही की तारीख? अब पूरी दुनिया में होगा मौत का खेल