Hindi News / International / Benjamin Netanyahu Vladimir Putin Receb Tayyip Erdogan Turkey Syria America Russia Israel Attacked Syria On December Sixteen 2024 It Is Being Claimed That A Low Powered Nuclear Bomb Was Used

इजरायल ने सीरिया पर फोड़ दिया परमाणु बम, सच हो गई तीसरे विश्व युद्ध की खौफनाक भविष्यवाणी, 3 ताकतवर देशों में लगी 'आग'

Israel Used Nuclear Weapon: इजरायल ने 16 दिसंबर, 2024 को सीरिया पर हमला किया। इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि कम ताकत वाले परमाणु बम का इस्तेमाल किया था।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Israel Used Nuclear Weapon: इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने 16 दिसंबर 2024 को सीरिया के टार्टस में हथियार डिपो पर हवाई हमला किया। इस हमले में उसने डिपो में रखी स्कड मिसाइल की सुविधा को नष्ट कर दिया। लेकिन विस्फोट बहुत खतरनाक था। आसमान में कई किलोमीटर की ऊंचाई तक आग का गोला और धुएं का गुबार बन गया। खबर आ रही है कि, इस विस्फोट के बाद 3 तीव्रता का भूकंप भी आया। यह भूकंप 820 किलोमीटर दूर तुर्की के इजनिक तक महसूस किया गया। 

रूसी मीडिया संस्थान ने कही ये बात

रूसी मीडिया संस्थान स्पुतनिक ने तब कहा था कि इजराइल ने युद्धपोत से नई मिसाइल के जरिए निशाना साधा था। लेकिन कुछ लोगों का मानना ​​था कि यहां अमेरिका द्वारा विकसित बी61 परमाणु बम का इस्तेमाल किया गया था। जो कम शक्ति वाला परमाणु बम है। इजरायल द्वारा सीरिया पर किए गए हमले के बाद ये खबर सामने आ रही है कि, यूरोपीय संघ के रेडियोधर्मी पर्यावरण निगरानी ने पाया है कि तुर्की और साइप्रस में विस्फोट के 20 घंटे बाद विकिरण की मात्रा बढ़ गई है। क्योंकि टार्टस से पश्चिम की ओर जाने वाली हवा के साथ विकिरण साइप्रस और दक्षिणी तुर्की तक भी पहुंच रहा है।

Video : अमेरिका में नहीं थम रहे विमान हादसे,  मिनेसोटा में घर पर गिरा छोटा प्लेन, सभी के मारे जाने की आक्षंका

Israel Used Nuclear Weapon (सीरिया पर हमला करने के लिए इजरायल ने किया परमाणु बम का इस्तेमाल)

एक महीने में ऐसे किया डिजिटल अरेस्ट…11.8 करोड़ की मोटी वसूली, बेंगलुरु के इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर संग बदमाशों ने की इतनी बड़ी ठगी?

इजरायल के पास है परमाणु हथियार

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, इजराइल दुनिया के 9 परमाणु हथियार संपन्न देशों में से एक है। हालांकि, इस बात की जानकारी सार्वजानिक नहीं की है कि इजरायल के पास कितने परमाणु हथियार है। लेकिन रक्षा विशेषज्ञों द्वारा अनुमान लगाया जाता है कि, इजरायल के पास कम से कम 90 और अधिकतम 400 हैं। इजराइल अपने लड़ाकू विमानों, डॉल्फिन श्रेणी की पनडुब्बियों में लगे क्रूज मिसाइलों या जेरिको सीरीज की मिसाइलों का इस्तेमाल करके इन परमाणु हथियारों से किसी भी लक्ष्य पर हमला कर सकता है। इजराइल ने कभी नहीं बताया कि उसके पास परमाणु हथियार हैं। न ही उसने कभी इससे इनकार किया है। लेकिन उसने हमेशा यही कहा है कि वह पहले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करेगा। 

Delhi Election 2025: दिल्ली उम्मीदवार चयन को लेकर हुई CEC की बैठक में राहुल गांधी ने कहीं यह बड़ी बात

Tags:

benjamin netanyahulow-powered nuclear bomb was used By IsraelReceb Tayyip ErdoganVladimir Putin
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue