संबंधित खबरें
ट्रंप को मिला धोखा! इस अमेरिकी हसीना को बनाया अटॉर्नी जनरल, जानिए क्यों मैट गेट्ज ने वापस लिया अपना नाम
फिर बेनकाब हुआ कनाडा! भारत के सख्त कदम के बाद ट्रूडो को आई अकल, PM मोदी पर लगाए इस विवादित आरोप से पलटा
'राम भजन' में मग्न हुए भारतीय प्रधानमंत्री, PM मोदी का मंजीरा बजाते हुए वीडियो वायरल, भारत-गुयाना के रिश्तों में बड़ा मोड़
नेतन्याहू को किसने बना दिया इंटरनेशनल 'हैवान'? गुस्से से लाल हुई ताकतवर नेता की आंखे, दिया ऐसा जवाब की कांप गए मुस्लिम दुश्मन
इधर भस्मासुर बने ट्रुडो, उधर खाने को तरस रहे देश के लोग, बच्चों का हाल देख कर दुनिया के सबसे ख़राब प्राइम मिनिस्टर बनेंगे ख़ालिस्तानी प्रेमी!
भारत-रूस की दोस्ती छुएगी आसमान, पुतिन के गुरु ने किया ऐसा ऐलान, सनातनियों के साथ-साथ पीएम मोदी भी हुए गदगद!
India News ( इंडिया न्यूज़ ),Biden On Israel Hostages: इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध में कुछ शांति के आसार दिखने लगे है। जहां संघर्ष विराम समझौता के अंतरगत इजरायल के 13 बंधक को हमास ने रिहा कर दिया है। बंधकों की रिहाई के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि, आज का दिन कड़ी मेहनत का परिणाम है। सभी बंधकों ने भयानक जुल्म देखे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, बंधकों की रिहाई को मद्देनजर रखते हुए इजरायल ने चार दिन का युद्ध विराम घोषित किया है।
#WATCH | US President Joe Biden says, " Early this morning 13 Israeli hostages were released…all these hostages have been through a terrible ordeal and this is the beginning of a long journey of healing for them…Today has been a product of a lot of hard work and weeks of… pic.twitter.com/ue6c5QIb1G
— ANI (@ANI) November 24, 2023
बंधको के रिहाई पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि, आज सुबह 13 इजरायली लोगों को रिहा कर दिया गया। सभी बंधक भयानक जुल्म सह कर आए हैं। पहले दिन जब हमास के आतंकियों ने लोगों को बंधक बनाया तब से मैं अपनी टीम के साथ चौबीस घंटे काम कर रहा हूं। लड़ाई को रोकने के लिए मैं लगातार दबाव डाल रहा हूं। मैंने सुनिश्चित किया कि गाजा में मानवीय सहायता पहुंचे और बंधकों की जल्द से जल्द रिहाई हो। आज बंधकों की रिहाई उसी कठोर मेहनत का परिणाम है, जो हम पहले दिन से कर रहे हैं।
इसके साथ ही बाइडन ने इस काम में साथ आने वाले देशों का धन्यवाद भी किया। बाइडन ने कहा कि, मैं और मेरी टीम पिछले एक महीने से कतर से अमीर, मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बार-बार बात की। हमने जॉर्डन, सऊदी अरब, यूएई और भारत सहित तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात की। हमने सुनिश्चित किया कि कैसे बंधकों की रिहाई संभव हो। इस कार्यवाही में शामिल देशों का धन्यवाद।
इसके साथ ही राष्ट्रपति बाइडन ने आगे कहा कि, गाजा में नागरिकों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हम उम्मीद करते हैं कि कल और अधिक बंधकों को रिहा किया जाएगा और उसके अगले दिन और अधिक बंधकों की रिहाई होगी। हमास के पास अब भी जो बंधक रह गए हैं, हम उन्हें याद करते हैं। जल्द ही उनकी रिहाई भी कराई जाएगी। हम हर एक नागरिक की रिहाई कराएंगे। इसके लिए हम पूर्णत: प्रतिबद्ध हैं। जब तक एक-एक नागरिक अपने घर नहीं पहुंच जाता, तब तक हम शांत नहीं रहेंगे। मैं कतर और मिस्र के साथ-साथ इजरायल के नेताओं के साथ व्यक्तिगत संपर्क में हूं। हम हर पहलुओं पर सजग हैं।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.