संबंधित खबरें
एक द्वीप के लिए दुनिया के सबसे ताकतवर देश से भिड़ गया चीन, दे डाली धमकी…, क्या होने वाला है कुछ बड़ा ?
सीरिया के बाद इस मुस्लिम देश में मची तबाही, मंजर देख कांप गए मुसलमान, मौत के आकड़े जान उड़ जाएगा होश
कुवैत में पीएम मोदी को ऐसा क्या मिला जिससे दुश्मनों की उड़ी होश, 20वीं बार कर दिखाया ऐसा कारनामा..हर तरफ हो रही है चर्चा
दुनिया की सबसे महंगी करेंसी डॉलर नहीं, इस इस्लामिक देश की मुद्रा का पूरी दुनिया में बजता है डंका, वजह जान फटी रह जाएंगी आंखें
PM Modi के मजबूत नेतृत्व के सामने झुकी अमेरिका, बदलना पड़ा ये कानून, मुंह ताकते रह गए जिनपिंग-शहबाज
न अमेरिका, न यूरोप, 1 टीवी शो की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ गई जंग, वो एक्टर जो आगे चलकर बना राष्ट्रपति और बर्बाद कर दिया अपना देश
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : अमेरिकी सीनेट की रिपोर्ट में कोरोना वायरस को लेकर सनसनीखेज दावा किया गया है। रिपोर्ट में चीन के लैब से कोरोना वायरस फैलने की बात कही गई है। आपको बता दें कि COVID 19 की शुरुआत से ही चीन की वुहान लैब की भूमिका को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर ये चर्चा होने लगी है कि ये घातक वायरस चीन की वुहान लैब से ही निकला है। आपको बता दें, अमेरिकी सीनेट में इस बात का दावा भी किया गया है।
जानकारी हो, गुरुवार को अमेरिकी सीनेट में वो रिपोर्ट पेश की गई है जिसमें इस बात का दावा किया गया है कि महामारी का वो विनाशकारी वायरस चीन की वुहान लैब से ही निकला था। इस रिपोर्ट में इस बात की चर्चा की गई है कि महामारी का कोरोना वायरस कैसे एक लैब से निकलकर पूरी दुनिया में तबाही मचाई थी। हालांकि, रिपोर्ट में ये बात भी कही गई है कि इसे पुख्ता तौर पर सही मानने के लिए फिलहाल अभी पर्याप्त सूबत नहीं मौजूद हैं।
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, ये माना जा रहा है कि कोरोना वायरस की ये रिपोर्ट यूएस सीनेट में विपक्ष की रिब्लिकन पार्टी ने बाइडन प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए पेश की है, ताकि वो कोरोना वायरस संक्रमण की लैब लीक थ्योरी को ज्यादा गंभीरता से लें। कोरोना वायरस कहां से आया और कैसे फैला, पूरी दुनिया में ये तेजी से एक पक्षपातपूर्ण मुद्दा बन चुका है।
ज्ञात हो, अमेरिकी सीनेट रिपोर्ट से पूर्व कई वैज्ञानिक अगस्त के महीने में आई साइंस मैगजीन के एक ऑर्टिकल में आए इस नतीजे के समर्थन में दिखाई दिए कि चीन के वुहान में भीड़-भाड़ वाली सी-फूड मार्केट में ये जानवरों से इंसानों में फैला था। वहीं कोविड-19 की लैब लीक थ्योरी पर भी कई वैज्ञानिकों ने मतभेद जाहिर किए हैं। हॉपकिन्स सेंटर फॉर हेल्थ सिक्योरिटी के मुताबिक एक इम्यूनोलॉजिस्ट स्कॉलर गिगी ग्रोनवॉल ने बताया कि उन्हें इस बात पर चिंता हो रही है कि भीड़ वायरस के दावे को लैब से लीक होने के दावे को फैला रही है वो वैज्ञानिक तथ्यों को जानती ही नहीं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.