India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमले बढ़ते जा रहा हैं जिसकी वजह से अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। पाक में तो आतंकी पाकिस्तान के नागरिकों और सेना को मार ही रही है। अब दूसरे देशों में भी खोज कर पाक नागरिकों की हत्या की जा रही है। बता दें ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में बलूच आतंकियों ने एक कार वर्कशॉप पर हमला कर वहां मौजूद पाकिस्तानी कर्मचारियों को बंधक बना लिया और फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें आठ पाकिस्तानी कर्मचारियों की मौत हो गई। जिसके बाद पाकिस्तानी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ ईरान से सहयोग की मांग की है, वहीं कुछ पाकिस्तानी ईरान पर बलूच आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगा रहे हैं।
कहां के थे कर्मचारी ?
एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान की रिपोर्ट की माने तो सभी आठ कर्मचारी पंजाब के अलग-अलग इलाकों से थे। अभी तक पाकिस्तान के बलूच इलाके में ही पाकिस्तानियों को निशाना बनाया जा रहा था, अब पड़ोसी देश ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान में भी पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या की गई है। इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलूचिस्तान नेशनल आर्मी ने ली है।
हमले की निंदा
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता स्मेल बाकेई ने दक्षिण-पूर्वी ईरान में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है जिसमें आठ पाकिस्तानी नागरिक मारे गए। रविवार को बोलते हुए बाकेई ने इस हमले को एक आपराधिक कृत्य बताया जो सभी इस्लामी सिद्धांतों के साथ-साथ कानूनी और मानवीय मानदंडों का उल्लंघन करता है। बाकेई ने कहा, “ईरान के सुरक्षा और न्यायिक अधिकारी इस अपराध के दोषियों और भड़काने वालों की पहचान करने और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।घटना के बाद, इस्लामाबाद ने इन ‘अमानवीय और कायरतापूर्ण’ हत्याओं की जांच में तेहरान से ‘पूर्ण सहयोग’ की मांग की है।
कैसे हुई घटना?
यह घटना शनिवार रात की है जब कुछ हथियारबंद लोग मेहरिस्तान जिले के एक गांव में स्थित एक वर्कशॉप में घुसे और मजदूरों के हाथ-पैर बांधकर उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। ईरानी अधिकारियों के मुताबिक हमलावरों की तलाश की जा रही है।