India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की चर्चा हर तरफ हो रही है। बलूचिस्तान में ट्रेन को हाईजैक हुए 20 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। बीएलए यानी बलूच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया है। बलूचों की मांगें अभी तक पूरी नहीं हुई हैं। बीएलए ने शाहबाज सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। अब मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें पाक सेना का कहना है कि यह सब अफगानिस्तान के इशारे पर किया जा रहा है। पाक सेना के मुताबिक अफगान के इशारे पर ही बीएलए के लड़ाकों ने ट्रेन हाईजैक किया है। पाकिस्तान का कहना है कि चीन के विकास काम को रोकने के लिए ही दहशत फैलाया जा रहा है।
बलूच विद्रोहियों ने नया बयान जारी कर पाकिस्तान सरकार और सेना को चेतावनी दी है। उन्होंने साफ तौर पर धमकी दी है कि अगर उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो हर गोली के बदले 10 बंधकों की जान जाएगी। दरअसल, बलूच विद्रोहियों ने आज एक बयान जारी किया। बलूच विद्रोहियों ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने एक बार फिर स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना हमला किया है। उसने ड्रोन हमले किए और दो गोले दागे। इस हमले में कोई विद्रोही नहीं मारा गया। सभी लड़ाके सुरक्षित हैं। यह हमला इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान कैदियों की अदला-बदली के मामले में कोई गंभीर फैसला लेने में असमर्थ है।
Pakistan Train Hijack
पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, अब तक 155 यात्रियों को अपहरण से बचाया जा चुका है। सेना का कहना है कि इस दौरान हमने 27 लड़ाकों को मार गिराया है। वहीं, बलूच सेना का कहना है कि यात्रियों को पहले ही रिहा कर दिया गया है। हमारी हिरासत में सिर्फ पाकिस्तानी सेना के जवान हैं।बीएलए के मुताबिक, मुठभेड़ में अब तक 30 सैनिक मारे गए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.