India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक का पहला वीडियो जारी किया है। वीडियो में जाफर एक्सप्रेस के आसपास BLA के लड़ाके नजर आ रहे हैं। वीडियो में धमाके होते दिख रहे हैं। बंधकों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों ने कम से कम 27 आतंकियों को मार गिराया और 155 यात्रियों को बचा लिया गया। बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी रही। बलूच सेना ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। यह अल्टीमेटम बलूच कैदियों को रिहा करने का है। अपहृत ट्रेन को छुड़ाने के चार प्रयास विफल हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में पाकिस्तानी सेना नेआत्मसमर्पण कर दिया है।ऑपरेशन में पाक सेना के 40 से ज्यादा जवान मारे गए हैं। बलूच सेना के पास अभी भी 180 से ज्यादा बंधक हैं।
दरअसल, हर दिन की तरह कल यानी 11 मार्च को भी जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन जब बालोन की पहाड़ियों में एक सुरंग से गुजर रही थी, तभी घात लगाए बैठे बीएलए के 8 हथियारबंद आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया। जाफर एक्सप्रेस के 9 डिब्बों में करीब 500 यात्री सवार थे।
BLA VIRAL VIDEO
#BLA Hakkal media,the official BLA Media releases visuals of the attack and seizure of Jaffar Express by #BalochLiberationArmy #TrainHijack pic.twitter.com/V7lfJY3HJH
— Shivani Sharma (@shivanipost) March 12, 2025
बोलन क्वेटा और सिबी के बीच 100 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा पहाड़ी इलाका है। इस इलाके में 17 सुरंगें हैं, जिनसे होकर रेलवे ट्रैक गुजरता है। दुर्गम इलाका होने की वजह से यहां ट्रेन की रफ्तार अक्सर धीमी रहती है। इसी दौरान हमलावरों ने पीरू कुनरी और गुडलर के पहाड़ी इलाकों के पास एक सुरंग में ट्रेन रोकी और उसे हाईजैक कर लिया।
जाफर एक्सप्रेस के 9 डिब्बों में करीब 500 यात्री सवार थे। बाद में इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली। बीएलए ने पाकिस्तानी सेना को दी चेतावनी विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने महिलाओं और बच्चों को मुक्त कर दिया है, लेकिन अधिकारियों ने इस दावे का खंडन किया और गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने कहा कि बंधकों को सुरक्षा बलों ने मुक्त करा लिया है।
बीएलए ने दावा किया कि उसने ट्रेन को पटरी से उतार दिया और उस पर कब्ज़ा कर लिया। बीएलए ने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन शुरू किया तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा। बलूचिस्तान में पिछले एक साल में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है। पिछले साल नवंबर में क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे और 62 अन्य घायल हो गए थे। इसके बाद रेलवे ने कई सेवाएँ निलंबित कर दी थीं।