इंडिया न्यूज़, काबुल:
Blast in Afghanistan 9 Children killed : अफगानिस्तान में सोमवार को एक बड़ा बम धमाका हुआ। इस ब्लास्ट में 9 बच्चों की मौत हो गई और 4 गंभीर तौर पर घायल है। यह बम बलास्ट पाकिस्तान और अफगानिस्तान बॉर्डर पर हुआ है। वहीं इस समय अफगानिस्तान पर काबिज तालिबान की सरकार ने भी इस हादसे की पुष्टि कर दी है। बम बलास्ट के बारे में तालिबान के गवर्नर आफिस से बयान जारी हुआ है।
इस बयान में अधिकारियों ने बताया है कि नांगरहार के लालोपुर में एक स्कूल के सामने ब्लास्ट हुआ है। सूत्रों से पता चला है कि जिस गाड़ी में धमाका हुआ उसमें खाने का सामान जा रहा था। छानबीन के दौरान पता चला है कि इस गाड़ी में एक मोर्टार छिपाकर रखा गया था। जैसे ही गाड़ी लालोपुर चौकी के पास पहुंची तो उसमें धमाका हो गया।
इस इलाके में आईएसआईएस का है कब्जा Blast in Afghanistan 9 Children killed
अफगानिस्तान के जिस इलाके में बम बलास्ट हुआ है उसमें आतंकी संगठन आईएसआईएस का कब्जा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नांगरहार का लालोपुर इलाका पाकिस्तान के बॉर्डर से जुड़ा हुआ है। जिस जगह धमाका हुआ वहां बैरिकेड्स और कंटीली तार लगी हुई थी। वहीं इस इलाके में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का प्रभाव है।
आईएसआईएस और तालिबान में अक्सर झड़प होती रहती है। वहीं इससे पहले भी आतंकी तालिबान की चेक पोस्ट पर हमला कर चुके हैं। 2014 से आतंकियों का प्रभाव इस इलाके में ज्यादा फैला है। आतंकी ज्यादातर हमले शिया माइनोरिटीज के खिलाफ करते हैं।
स्कूल के सामने है पाकिस्तानी बॉर्डर Blast in Afghanistan 9 Children killed
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे को लेकर कई अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। कुछ रिपोर्टस में बताया गया है कि एक ठेले में खाने का सामान लेकर जाया जा रहा था। जमीन में छिपाए मोर्टार पर वजन पड़ने से बम बलास्ट हो गया। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कोई इस ठेले में बम छिपाकर गया था।
क्योंकि स्कूल के दूसरी तरफ पाकिस्तानी बॉर्डर है। दिसंबर के महीने में भी नांगरहार में एक बम ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी।
Read More : Another Tughlaqi decree of Taliban अफगानिस्तान में महिलाएं घर के बाथरूम में हिजाब पहनकर नहा सकेंगी
Connect With Us : Twitter Facebook