इंडिया न्यूज़, London News : डाउनिंग स्ट्रीट की सभा में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की शराब पीते हुए कुछ तस्वीरें सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें उस समय की है जब यूके में लॉक डाउन चल रहा था । आपको बता दें उनकी जल्द ही पार्टीगेट रिपोर्ट भी जारी होने वाली है।
मीडिया में प्रकाशित तस्वीरों में जॉनसन पार्टी करते नज़र आ रहे हैं। तस्वीरों में मेज के बगल में उनके साथ कम से कम नौ लोगों खड़े हैं । तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि बोरिस ने शराब से भरे एक गिलास अपने हथों में होल्ड किया हुआ है। तस्वीरें 13 नवंबर, 2020 को जॉनसन के पूर्व संचार प्रमुख ली कैन के एक कार्यक्रम में ली गई थीं ।
जॉनसन पर इस विशेष घटना के लिए फ़िलहाल कोई भी जुर्माना नहीं लगाया गया था, यह एक लंबे समय से चल रहे घोटाले को जोड़ता है जिसने महीनों तक उनके प्रशासन की देखरेख की और उनके राजनीतिक करियर को लगभग समाप्त कर दिया। सिविल सेवक सू ग्रे, जिन्होंने घटनाओं की आंतरिक जांच का नेतृत्व किया, इस सप्ताह प्रकाशन के लिए अपने पूरे निष्कर्ष जॉनसन को सौंपने वाले हैं।
लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पिछले हफ्ते गाथा में अपनी आपराधिक जांच बंद कर दी, जॉनसन और राजकोष के चांसलर ऋषि सनक पर कम से कम आठ अवैध घटनाओं में से सिर्फ एक के लिए जुर्माना लगाया। अब तक पुलिस ने कुल 83 लोगों पर 126 जुर्माना लगाया हैं।
वहीं इस पर मेट का कहना है कि उन्होने अपनी जांच पूरी कर ली है और सू ग्रे आने वाले दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रकाशित करेंगे। जॉनसन ब्रिटिश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए जिन पर पद पर रहने के दौरान कानून तोड़ने का मामला दर्ज हुआ है।
हालांकि जॉनसन ने इस पर माफी भी मांग ली थी लेकिन कहा था कि उन्होंने जानबूझ कोई नियम नहीं तोडा । उनका इस पर कहा कि उन्हें नहीं मालूम था कि लोगों की वह छोटी सी भीड़ एक पार्टी थी। उनके इस दावे पर कई लोगों ने आपत्ति जाहिर की और उनका मजाक भी उड़ाया था।
ये भी पढ़ें : क्वाड का दायरा व्यापक हुआ, दुनिया में बनाई अहम जगह : मोदी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
सफेद बालों को मिनटों में काला करने के लिए लगाएं ये नेचुरल हेयर डाई, बस…
Sharad Pawar: शरद पवार ने अपने गढ़ बारामती में लोगों से कहा था कि वे…
India News(इंडिया न्यूज)Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में वन्य प्राणी दस्ता नबरंगपुर वन मंडल, उदंती-सीतानदी…
India News UP(इंडिया न्यूज)UP By-Election Results 2024 : उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Bypoll Results 2024: UP उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए…
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News : राजस्थान के बालोतरा जिले में एक युवती के प्रेम…