Hindi News / International / Boyfriend Threat His Girlfriend It Will Not Be Good If You Take The Vaccine

Boyfriend threat His Girlfriend : वैक्सीन ली तो अच्छा नहीं होगा

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली : Boyfriend threat His Girlfriend : कोरोना वैक्सीनों को लेकर देश और दुनिया में सरकारों के तमाम दावों के बावजूद लोग अब भी वैक्सीन लेने से डरते हैं। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला ब्रिटेन में सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को वैक्सीन लगाने को लेकर बड़ी धमकी […]

BY: Vir Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Boyfriend threat His Girlfriend : कोरोना वैक्सीनों को लेकर देश और दुनिया में सरकारों के तमाम दावों के बावजूद लोग अब भी वैक्सीन लेने से डरते हैं। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला ब्रिटेन में सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को वैक्सीन लगाने को लेकर बड़ी धमकी दे डाली। उसने कहा कि अगर वह कोरोना वैक्सीन लगवाएगी तो वह उससे ब्रेकअप कर लेगा। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस युवती ने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है और लोगों से पूछा है कि क्या फैसला लिया जाए।

अमेरिका में सैकड़ों विदेशी छात्रों पर गिरी गाज, सब के पास आया ऐसा ईमेल, पढ़कर उड़ गए होश

Boyfriend threat His Girlfriend

Girlfriend is in Confusion : युवती ने बताया कि वह और उसका ब्वॉयफ्रेंड अरसे से Relationship में हैं। युवती के अनुसार उसने कोरोना की पहली खुराक काफी पहले ही ले ली थी, लेकिन अब जब दूसरी डोज लगवाने का समय आया तो उसके ब्वॉयफ्रेंड ने साफ मना कर दिया। इसके बाद युवती काफी सोच में पड़ गई। युवती के मुताबिक Boyfriend ने उसे कहा है कि अगर उसने वैक्सीन ली तो ठीक नहीं होगा। युवती ने यह भी बताया कि Boyfriend ने इसका कारण नहीं बताया है कि उसे वैक्सीन की दूसरी डोज क्यों नहीं लेना चाहिए। साथ ही युवती ने यह भी बताया कि जब उसने पहली डोज ली थी तो उसकी तबीयत काफी खराब हो गई थी, उसे कई दिन तक बुखार रहा था। उस समय में उसके ब्वॉयफ्रेंड ने ही उसकी देखभाल की थी।

Boyfriend threat His Girlfriend : युवती लगवाना चाहती है Vaccine

रिपोर्ट में बताया गया है कि युवती वैक्सीन लगवाना चाहती है क्योंकि उसे स्कूल में अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार के आदेश के तहत वैक्सीनेशन पूरा कराना है। अगर उसने वैक्सीन नहीं लगवाई तो उसका एडमिशन नहीं हो पाएगा। इसी असमंजस में युवती पड़ी हुई है। उसे पहले लगा कि वह सिर्फ मजाक कर रहा है लेकिन बाद में पता चला कि वो सीरियस है।

Boyfriend threat His Girlfriend : पढ़ाई के साथ Relation टूटने का डर

युवती परेशान है और उसने लोगों से पूछा है कि उसे क्या करना चाहिए। अगर उसने वैक्सीनेशन पूरा नहीं कराया तो उसकी पढ़ाई छूट जाएगी और अगर वैक्सीनेशन पूरा कराया तो उसका रिलेशनशिप टूट जाएगा। कुछ लोगों ने उसे समझाया कि उसे अपने बॉयफ्रेंड से इसका कारण पूछना चाहिए। वहीं एक अन्य शख्स ने उसे बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड को इस बात के लिए राजी करे क्योंकि वैक्सीन लगवाना भी जरूरी है।

Tags:

boyfriendgirlfriendthreat
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue