संबंधित खबरें
गजब ही है! इस शहर में बंदूक अपने पास रखने पर नहीं है कोई बैन, उल्टा हथियार साथ में रखने का बना हुआ है कानून
खस्ताहाल पाकिस्तान में लोगों के सामने खड़ी हुई नई परेशानी, रोटी के बाद अब इस चीज को लेकर तरसी जनता, शहबाज सरकार के निकले पसीने
हिजाब पर इस मुस्लिम देश की जमकर हुई हजामत…अचानक बदल गए जज्बात? WhatsApp और Google पर सुनाया बड़ा फैसला
क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन पर 78 मिसाइलों और 106 ड्रोन से बरसाई मौत, फूट-फूटकर रोने लगे जेलेंस्की?
आखिर आसमान में किससे टकराया प्लेन? पायलट की लाख कोशिशों के बावजूद भी नहीं टल पाई दर्दनाक घटना, पूरा मामला जान आंखें हो जाएगी नम
कनाडा के रास्ते अमेरिका में हो रही भारतीयों की तस्करी? पकड़ा गया कनाडाई कॉलेजों का गंदा खेल, PM Modi के इस कदम से थर-थर कांपने लगे ट्रूडो
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Boyfriend threat His Girlfriend : कोरोना वैक्सीनों को लेकर देश और दुनिया में सरकारों के तमाम दावों के बावजूद लोग अब भी वैक्सीन लेने से डरते हैं। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला ब्रिटेन में सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को वैक्सीन लगाने को लेकर बड़ी धमकी दे डाली। उसने कहा कि अगर वह कोरोना वैक्सीन लगवाएगी तो वह उससे ब्रेकअप कर लेगा। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस युवती ने अपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है और लोगों से पूछा है कि क्या फैसला लिया जाए।
Girlfriend is in Confusion : युवती ने बताया कि वह और उसका ब्वॉयफ्रेंड अरसे से Relationship में हैं। युवती के अनुसार उसने कोरोना की पहली खुराक काफी पहले ही ले ली थी, लेकिन अब जब दूसरी डोज लगवाने का समय आया तो उसके ब्वॉयफ्रेंड ने साफ मना कर दिया। इसके बाद युवती काफी सोच में पड़ गई। युवती के मुताबिक Boyfriend ने उसे कहा है कि अगर उसने वैक्सीन ली तो ठीक नहीं होगा। युवती ने यह भी बताया कि Boyfriend ने इसका कारण नहीं बताया है कि उसे वैक्सीन की दूसरी डोज क्यों नहीं लेना चाहिए। साथ ही युवती ने यह भी बताया कि जब उसने पहली डोज ली थी तो उसकी तबीयत काफी खराब हो गई थी, उसे कई दिन तक बुखार रहा था। उस समय में उसके ब्वॉयफ्रेंड ने ही उसकी देखभाल की थी।
रिपोर्ट में बताया गया है कि युवती वैक्सीन लगवाना चाहती है क्योंकि उसे स्कूल में अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए सरकार के आदेश के तहत वैक्सीनेशन पूरा कराना है। अगर उसने वैक्सीन नहीं लगवाई तो उसका एडमिशन नहीं हो पाएगा। इसी असमंजस में युवती पड़ी हुई है। उसे पहले लगा कि वह सिर्फ मजाक कर रहा है लेकिन बाद में पता चला कि वो सीरियस है।
युवती परेशान है और उसने लोगों से पूछा है कि उसे क्या करना चाहिए। अगर उसने वैक्सीनेशन पूरा नहीं कराया तो उसकी पढ़ाई छूट जाएगी और अगर वैक्सीनेशन पूरा कराया तो उसका रिलेशनशिप टूट जाएगा। कुछ लोगों ने उसे समझाया कि उसे अपने बॉयफ्रेंड से इसका कारण पूछना चाहिए। वहीं एक अन्य शख्स ने उसे बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड को इस बात के लिए राजी करे क्योंकि वैक्सीन लगवाना भी जरूरी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.