संबंधित खबरें
डोनाल्ड ट्रंप देते रहे गए धमकी…चीन ने समंदर में कर दिया बड़ा खेला, पूरी दुनिया में उड़ेगा अब Trump का मजाक
भारत से दूरी चीन से करीबी…ड्रैगन ने कर दिया बड़ा खेला, उछलने लगे Yunus, अब PM Modi उठाएंगे ऐसा कदम, भूख से बिलखते मरेंगे बांग्लादेशी!
अमेरिका के इस शहर पर मंडरा रहा नया खतरा… 31,000 लोगों पर लटक रही मौत की तलवार, सभी की जान बचाने के लिए अब क्या करेंगे Trump?
'न उन्होंने पहल की, न हमने…' US में पाकिस्तान को लेकर पूछे गए सवाल पर एस जयशंकर ने दिया ऐसा जवाब, हजारों KM दूर बैठे PM शहबाज के उड़ गए होश
Yunus की सालों पहले कि गई गलती की अब Trump देंगे बड़ी सजा, पिता के किए हुए कर्मों का फल भुगतेगी बेटी मोनिका, जाने क्या है मामला?
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने उठाया बड़ा कदम, इस देश की सीमा पर भेज दी सेना, पनामा समेत बाकी कंट्री के उड़े होश
India News(इंडिया न्यूज),Britain: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आ रहे हैं। जिसको लेकर तैयारी तेज हो गई है। लेकिन सुनके के भारत आने से पहले एक खबर तुल में है कि, भारत आने से पहले करीब 100 क्रॉस पार्टी ब्रिटिश सांसदों के एक समूह ने पीएम सुनक को हस्ताक्षर किए गए पत्र सौंपे हैं। उस पत्र में सांसदों ने आग्रह किया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान एक स्कॉटिश सिख व्यक्ति की रिहाई का मुद्दा उठाएं।
इस खबर के बाहर आते हीं कई सारी बातें सामने आने लगी है। जिसमें लोगों के मन में सबसे पहले ये सवाल उठ रहा है कि, आखिर कौन है ये स्कॉटिश सिख? तो आईए आपके इस सवाल का जवाब हम आपको बतातें है। मिली जानकारी के अनुसार बात करें तो, स्कॉटलैंड के डंबर्टन के रहने वाले ब्रिटिश नागरिक जगतार सिंह जोहल (36) को 2017 में भारत में गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल वह दिल्ली की एक जेल में बंद है।
ब्रिटेन में रह रहे उनके परिवार का आरोप है कि जोहल को जेल में यातनाएं दी जा रही हैं और उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। हालांकि, भारतीय अधिकारियों ने इसका खंडन किया है। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि जोहल को गंभीर आरोपों के कारण गिरफ्तार किया गया है और इसलिए उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें, जोहल के खिलाफ हत्या की साजिश रचने के नौ आरोप हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, डम्मबर्टन सांसद मार्टिन डॉचर्टी ने पत्र में लिखा है कि, ब्रिटिश नागरिक जोहल पांच वर्षों से भारत की जेल में बंद हैं। उसे मनमाने ढंग से हिरासत में रखा गया है। जोहल की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए शिखर सम्मेलन एक महत्वपूर्ण अवसर है। पत्र में लिखा है कि हम आपसे आग्रह करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करें कि जगतार को नजरबंदी से रिहा किया जाए, जिससे वह अपने परिवार से मुलाकात कर सके। ब्रिटिश मानवाधिकार संगठन रिप्रिव भी जोहल के समर्थन में खड़ा है।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.