इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद से प्रधानमंत्री पद कौन संभालेगा इसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। ज्ञात हो, जिल के इस्तीफे के बाद से ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के वापसी की भी चर्चाए शुरू हो गई थी। लेकिन उन्होंने इस दौड़ से खुद को अलग कर लिया है। जिसके बाद अब ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री चुने जाने के बेहद करीब पहुंच गए हैं।
जानकारी हो,ब्रिटेन में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पीएम पद की दौड़ से खुद को अलग कर लिया है । मीडियाई खबरों के अनुसार, जॉनसन ने प्रधानमंत्री का चुनाव नहीं लड़ने का एलान कर दिया है। जिसको लेकर ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री चुनाव में उम्मीदवार ऋषि सुनक ने जॉनसन की प्रशंसा की है। बोरिस जॉनसन के कदम पीछे हटा लेने के बाद सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री चुने जाने के बेहद करीब पहुंच गए हैं। सूत्रों के अनुसार ब्रिटिश भारतीय पूर्व चांसलर ऋषि सुनक को पीएम रेस में कंजर्वेटिव पार्टी के 128 सांसद समर्थन कर रहे हैं। जो पीएम बनने के लिए न्यूनतम 100 के आंकड़े से काफी ज्यादा है।
आपको बता दें, 55 वर्षीय पूर्व नेता बोरिस जॉनसन ने दावा किया कि उन्हें सांसदों का पूरा समर्थन मिल रहा है। बावजूद इसके वो अपमी मर्जी से पीएम की रेस से दूर हो रहे हैं। जॉनसन ने कहा कि आप प्रभावी ढंग से शासन नहीं कर सकते जब तक कि आपके पास संसद में एक संयुक्त पार्टी न हो इसलिए ऐसा करना सही नहीं होगा। आपको बता दें कि जुलाई में कई घोटालों के बाद जॉनसन को तीन महीने पहले ही पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
ज्ञात हो, जॉनसन द्वारा पीएम पद की रेस से खुद को अलग किए जाने के बाद अब भारतीय मूल के ऋषि सुनक जीत के बेहद करीब पहुंच गए हैं। ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक ने रविवार को पीएम पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। आपको बता दें, इस बार सुनक को कंजर्वेटिव पार्टी के 128 सांसद समर्थन कर रहे हैं, जो कि पीएम बनने के लिए न्यूनतम 100 के आंकड़े से काफी ज्यादा है।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पटना के बाढ़ अनुमंडल में अपराधियों के हौसले इस कदर…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ गई है मकर…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को ऊर्जा…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा ने आधुनिकता की ओर एक बड़ा कदम…