होम / British MP said on Kashmir: सैनिकों की वापसी पर खत्म होगा लोकतंत्र

British MP said on Kashmir: सैनिकों की वापसी पर खत्म होगा लोकतंत्र

Sameer Saini • LAST UPDATED : September 24, 2021, 9:29 am IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

British MP said on Kashmir: बॉब ब्लैकमैन ने ब्रिटेन के सांसद डेबी अब्राहम और पाकिस्तान मूल की सांसद यासमीन कुरैशी की ओर से पेश हाउस आफ कॉमर्स में कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति पर हो रही बहस का जवाब दिया। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद कई देश इस पर चिंता जता चुके हैं।

इस्लामी ताकतें कश्मीर में लोकतंत्र को खत्म कर देगी (British MP said on Kashmir)

भारत की लगातार अपनी सुरक्षा खासकर कश्मीर को लेकर लगातार चिंता जता रहा है। अफगानिस्तान की हर घटना पर भारत पैनी नजर रखे हुए हैं और इस मामले को विश्व स्तर पर उठा रहा है। इन सबके बीच ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने बड़ा बयान दिया है। बॉब ब्लैकमैन ने हाउस आफ कॉमंस में कहा कि इस्लामी ताकतें कश्मीर में लोकतंत्र को खत्म कर देगी जैसा कि हमने अफगानिस्तान में देखा।

दरअसल, बॉब ब्लैकमैन ने ब्रिटेन के सांसद डेबी अब्राहम और पाकिस्तान मूल की सांसद यासमीन कुरैशी द्वारा पेश हाउस आफ कॉमर्स में कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति पर हो रही बहस का जवाब दे रहे थे। बहस के जवाब में बॉब ब्लैकमैन ने कहा कि जरा सोचिए, अफगानिस्तान में अभी क्या हुआ है। जिस तरह से वहां सैनिकों को वापस लिया गया उसके बाद वहां सुरक्षा की स्थिति नहीं थी। अगर सुरक्षा नहीं होगी जम्मू और कश्मीर की दुर्दशा अफगानिस्तान के समान होगी, जिसमें इस्लामी ताकतें आ रही हैं और इस क्षेत्र में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं।

Read More :New Picture Of punjab Politics : मुसीबत में याद आते हैं दलित : Mayawati

Connact Us: Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT