Rishi Sunak at COP27: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जलवायु परिवर्तन को लेकर सोमवार को कहा कि इस पर तेजी के साथ कार्रवाई करने का समय है। क्योंकि ये सही काम है। इसके साथ ही मिस्र में आयोजित सीओपी27 शिखर सम्मेलन में भी उन्होंने अपने देश की तरफ से अपने संबोधन के दौरान जलवायु कोष के लिए 11.6 अरब पाउंड देने को लेकर प्रतिबद्धता जताई।
आपको बता दें कि विश्व मंच पर 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कार्यभार संभालने के बाद से अपने पहले प्रमुख संबोधन के दौरान भारतीय मूल के नेता और ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने हरित ऊर्जा में निवेश को नई नौकरियों तथा विकास के शानदार स्रोत के तौर पर इंगित किया। आशाओं को पूरा करने का संकल्प वह पहले ही ले चुके हैं। जो कि पिछले नवंबर स्कॉटलैंड में यूके के सीओपी26 की अध्यक्षता के समय लिया गया था।
Rishi Sunak at COP27
शिखर सम्मेलन में ऋषि सुनक ने कहा कि “यूक्रेन में रूसी राष्ट्रपति पुतिन का घिनौना युद्ध और दुनिया भर में ऊर्जा की बढ़ती कीमतें जलवायु परिवर्तन पर धीमी गति के साथ बढ़ने की वजह नहीं हैं, बल्कि तेजी के साथ वह आगे बढ़ने का एक कारण हैं।”
ऋषि सुनक ने आगे कहा कि “हमें विकासशील देशों को अनुचित ढंग से अमीर देशों के कार्बन उत्सर्जन के बोझ तले दबाने के बजाय और विकास के उस मार्ग को छोड़ देने की उनसे उम्मीद करते हैं। हम ऐसे देशों को उनका अपना स्वच्छ विकास का मार्ग दिखाने में मदद कर रहे हैं।”