Hindi News / International / Celebrating The Beheading Of Taliban Soldier Video Goes Viral

तालिबानी सैनिक का सिर कलम कर जश्न मना रहे, वीडियो वायरल

इंडिया न्यूज, काबुल: तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की सत्ता संभालते वक्त शांति की बड़ी-बड़ी बातें कही गई थीं, लेकिन तालिबानी लड़ाकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक अफगान सैनिक का सिर कलम करके जश्न मना रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि तालिबानी एक सैनिक का कटा सिर हाथों में […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, काबुल:
तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की सत्ता संभालते वक्त शांति की बड़ी-बड़ी बातें कही गई थीं, लेकिन तालिबानी लड़ाकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक अफगान सैनिक का सिर कलम करके जश्न मना रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि तालिबानी एक सैनिक का कटा सिर हाथों में लेकर परेड कर रहे हैं।

2035 तक कैसे लुट जाएगा China? कुदरत ने दे दिया तबाही का इशारा, सिर्फ ये 3 देश बन जाएंगे खजाने के बादशाह

बता दें कि वीडियो में हथियारों के साथ कुछ आतंकी नजर आर हे हैं. जबकि एक के हाथ में खून से सने हुए दो चाकू हैं। अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से तालिबानी के कई ऐसे किस्से सामने आ रहे हैं। ज्ञात रहे कि इससे पहले भी उसने एक गर्भवती महिला को उसके परिवार के सामने ही मौत के घाट उतार दिया था। इसके अलावा, तालिबानी लड़ाकों ने अफगान पुलिस चीफ को भी हत्या कर दी थी। ऐसे हमलों को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि तालिबान उन सभी लोगों को ऐसी सजा दे रहा है, जिन्होंने किसी भी तरह से अमेरिकी सेना की मदद की है।

Tags:

video goes viral
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue