India News (इंडिया न्यूज), China Rare Earth Minerals: चीन दुनिया भर में अपने चौंकाने वाले एक्सपेरिमेंट्स को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। जिसकी वजह से चीन की ताकत बढ़ती जा रही है लेकिन अब इस पावर को कुदरत ही कमजोर करने वाली है। हाल ही में चाइनीज अकेडमी ऑफ साइंसेस (CAS) के शोधकर्ताओं ने चीन के उस खजाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जो धरती माता से मिलता है। अपने ही देश के रिसर्चर्स द्वारा लिखी गई रिपोर्ट को सुनकर राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के होश उड़ जाएंगे। हालांकि, अमेरिका के अलावा दुनिया के 3 बड़े देश खुशी से उछल पड़ेंगे
दरअसल, चीन के CAS से जुड़े शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि ‘ड्रैगन’ का खजाना यानी पृथ्वी से मिलने वाले दुर्लभ खनिज जल्द ही खत्म होने वाले हैं। चीन के पास दुनिया के 60 प्रतिशत से ज्यादा दुर्लभ खनिज हैं। इसके अलावा, वह दुनिया के 90 प्रतिशत से ज्यादा दुर्लभ खनिजों को प्रोसेस भी करता है। जिसकी वजह से चीन को दुनिया के ऊपर एक प्रभुत्व हासिल है लेकिन अब ये घमंड टूटने वाला है क्योंकि शोधकर्ताओं ने 2035 से लेकर 2040 तक की चौंकाने वाली भविष्यवाणी कर दी है।
China Rare Earth Minerals: चीन के दुर्लभ खनिज
पाक सेना की सबसे बड़ी जीत, अफगान सीमा पर मचाया कत्लेआम, आतंकियों की मौत का आंकड़ा जान उड़ जाएंगे होश
पिछले सप्ताह पीयर-रिव्यूड पत्रिका ‘चाइनीज रेयर अर्थ्स’ में में पिछले हफ्ते प्रकाशित एक शोध में चेतावनी दी गई है कि चीन का लगभग 62 प्रतिशत कच्चा माल 2035 तक घटकर केवल 28 प्रतिशत हो सकता है। रिसर्च में अनुमान लगाया गया है कि 2040 तक चीन के दुर्लभ खनिज 23 प्रतिशत तक और घट सकते हैं और तब इस मामले में चीन अपना प्रभुत्व गवां देगा।
दावा किया गया है कि चीन के इस भारी नुकसान से सबसे ज्यादा फायदा अमेरिका का होने वाला है। इसके अलावा ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया वो देश होंगे तो दुर्लभ खनिजों के विशाल भंडार की खोज के साथ वैश्विक उद्योग को बदल कर रख देंगे। इसके अलावा इस मामले में यूरोप भी आगे आएगा। बता दें कि रेयर अर्थ मिनिरल्स का इस्तेमाल स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रिक कार जैसे हाईटेक उत्पादों में होता है।