ADVERTISEMENT
होम / विदेश / China-US Talks : बाइडन के बयान पर तिलमिलाया चीन, जानें क्या है मामला

China-US Talks : बाइडन के बयान पर तिलमिलाया चीन, जानें क्या है मामला

BY: Deepika Gupta • LAST UPDATED : November 16, 2023, 10:27 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

China-US Talks : बाइडन के बयान पर तिलमिलाया चीन, जानें क्या है मामला

India News ( इंडिया न्यूज़ ) China-US Talks : अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बुधवार को अहम बैठक हुई। बता दें, दोनों वर्ल्ड लीडर्स के बीच लगभग चार घंटे तक बातचीत हुई थी। वहीं दुनियाभर के विषय पर चर्चा चली। लेकिन इसी बैठक के बाद जो बाइडेन ने जिनपिंग को तानाशाह कह दिया, जिस पर अब चीन भड़क गया है। इस पर ज‍िनप‍िंग भी भड़क उठे हैं।

बाइडेन से पूछा गया यह सवाल 

जो बाइडेन और जिनपिंग की अहम बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में जब जो बाइडेन से पूछा गया कि क्या वह अभी भी शी जिनपिंग को तानाशाह समझते हैं? तो इस पर बाइडेन ने कहा कि वह यकीनन हैं। जो बाइडेन ने कहा था कि वह एक ऐसे देश की अगुवाई कर रहे हैं, जो कम्युनिस्ट है। इस संदर्भ में वह तानाशाह हैं। चीन की सरकार का कामकाज हमारी सरकार से बिल्कुल ही अलग है। उनका काम करने का तरीका बेहद अलग है।

मंत्रालय की प्रवक्‍ता माओ न‍िंग ने कही ये बात 

वहीं, मंत्रालय की प्रवक्‍ता माओ न‍िंग ने कहा कि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो अपने फायदे के ल‍िए संबंधों को खराब करने का काम कर रहे हैं। बता दें, दोनों देशों के संबंधों को ध्‍वस्‍त करने का प्रयास करते हैं लेक‍िन इसमें वो कामयाब नहीं होंगे। उन्‍होंने जो बाइडेन का नाम ल‍िये ब‍िना कहा कि जो भी दोनों देशों के बीच फूट और व‍िवाद खड़ा करने का प्रयास करते हैं, वो यह सब जानते हैं।

ये भी पढ़ें – Israel Hamas War: इजरायल का बड़ा दावा, हथियार रखने के लिए हो रहा अस्पतालों का इस्तेमाल; देखें वीडियो

Tags:

American President Jo BidenHindi NewsKnow What Is The Matterlatest news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT