संबंधित खबरें
ट्रंप को लगा तगड़ा झटका, राष्ट्रपति बनते ही जिस आदेश पर किया था सबसे पहले हस्ताक्षर, कोर्ट ने उसी पर लगा दी रोक
दुनिया भर अचानक ठप हो गया ChatGPT, सोशल मीडिया पर मचा हंगा
दुनिया भर में जंग…पर लोगों ने चुना प्यार, 2024 में इस देश में घूमने गए सबसे ज्यादा लोग, भारत की आबादी जितनी लोगों ने की यात्रा
इधर भारत मनाएगा गणतंत्र दिवस उधर जयशंकर के दूत चीन में करेंगे ये काम, हिन्दुस्तान के इस मास्टर प्लान से जल गया पाकिस्तान
कौन है वो नर्स जिसकी वजह से ट्रंप ने पूरी दुनिया से की खिलाफत! किया इतना बड़ा फैसला, दुनिया भर में मचा हंगामा
अफगानिस्तान में एक बार फिर पैर पसार रहा है दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी संगठन,चीनी लोगों के साथ की ऐसी क्रूरता, मंजर देख कांप गए लोग
इंडिया न्यूज, बीजिंग:
ताइवान को लेकर चीन अब खुलकर बोलने लगा है। चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगे ने अमेरिकी समकक्ष लॉयड आस्टिन से साफ शब्दों में कहा है कि ताइवान ने आजादी की घोषणा की तो चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) युद्ध शुरू करने से हिचकेगी नहीं। उन्होंने कहा कि चीन से ताइवान को अलग करने की कोई भी कोशिश करेगा तो चीन की सेना निश्चित तौर पर युद्ध शुरू करेगी। चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े।
रक्षा मंत्री वेई फेंघे के हवाले से वू कियान ने लॉयड आॅस्टिन के साथ बैठक में कहा कि अगर किसी ने ताइवान को चीन से अलग करने की कोशिश की तो हम युद्ध शुरू करने में थोड़ा भी हिचकिचाएंगे नहीं। इतना ही नहीं, चीनी मंत्री ने यह भी कसम खाई कि उनका देश ताइवान की आजादी की किसी भी साजिश को कुचलने और अपनी धरती के एकीकरण को दृढ़ता से कायम रखेगा।
चीन के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक उनके रक्षा मंत्री ने कहा है कि हम ऐसी किसी भी योजना को सफल नहीं होने दिया जाएगा, जिससे हमारी जमीन के टुकड़े करने की हो। रक्षा मंत्री ने कहा कि ताइवान चीन ही है। उसका इस्तेमाल चीन के खिलाफ करने की कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि आॅस्टिन ने सिंगापुर में चीन के रक्षा मंत्री से ताइवान के खिलाफ आक्रामकता न दिखाने और उसे अस्थिर करने की कोशिश नहीं करने की नसीहत दी है। ताइवान, एक स्वशासित और लोकतांत्रिक द्वीप है। चीन अक्सर ताइवान को अपना हिस्सा बताता है और उस पर हमले की धमकियां देता है।
गौरतलब है कि चीन के लड़ाकू विमान अक्सर ताइवान की सीमा में घुस जाते हैं। इसका ताइवान विरोध भी करता है। वहीं ताइवान पर अमेरिका का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। ताइवान और अमेरिका के बीच हथियारों को लेकर कई समझौते हुए है, जिससे चीन चिढ़ जाता है। इसी से खाफा चीन अक्सर ताइवान की सीमा का उल्लंघन करता है।
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन के एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने एक लीक आडियो क्लिप जारी किया है। इसमें दावा किया गया है कि चीन ताइवान पर हमले की योजना बना सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि लीक आॅडियो क्लिप में चीन के शीर्ष सैन्य जनरल को ताइवान में युद्ध के संबंध में अपनी रणनीति बनाते हुए सुना जा सकता है। यह आॅडियो क्लिप 57 मिनट का है।
ये भी पढ़े : लोन बांटने वाली चीनी एप्स से सावधान, उगाही के नाम पर करते हैं ब्लेकमेल, जानिए कैसे चलता है इनका धंधा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : Credit Card वालों के लिए खुशखबरी, आरबीआई ने यूपीआई से लिंक को दी मंजूरी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.